Bihar Election 2025: तेजस्वी यादव बने बिहार महागठबंधन के CM फेस, मुकेश साहनी को डिप्टी सीएम उम्मीदवार

Spread the love & Share it

Bihar Election 2025

Bihar Election 2025: बिहार की राजनीति में बड़ा ऐलान हुआ है। महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया है, जबकि वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी को उपमुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाया गया है।यह घोषणा गुरुवार, 23 अक्टूबर को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई, जिसमें कांग्रेस नेता अशोक गहलोत, मुकेश सहनी और लेफ्ट पार्टियों के कई नेता मौजूद रहे।

हम बिहार बनाने आए हैं, सीएम की कुर्सी बांटने नहीं

प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव ने कहा कि मीडिया को सीएम चेहरे का इंतजार था, लेकिन “हमें मुख्यमंत्री नहीं, बिहार बनाना है।” उन्होंने नीतीश कुमार और NDA पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि – अब तक NDA ने भी नीतीश कुमार को सीएम फेस घोषित नहीं किया है। बिहार में हर विभाग में भ्रष्टाचार और अफसरशाही फैली हुई है। अफसर जनप्रतिनिधियों की बात तक नहीं सुनते।

तेजस्वी ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने सिर्फ घोषणाओं की नकल की, जमीन पर कोई काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि NDA की सरकार “नकलची सरकार” है, जिसने बिहार की महिलाओं को 10 हजार रुपये की रिश्वत देने की कोशिश की।

नीतीश पर निशाना, भाजपा पर सीधा वार

तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा ने मन बना लिया है कि अब नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी। उन्होंने दावा किया कि चुनाव के बाद जेडीयू को खत्म कर दिया जाएगा। तेजस्वी नीतीश कुमार के साथ एनडीए में अन्याय हो रहा है, लेकिन भाजपा उन्हें सिर्फ मोहरा बनाकर इस्तेमाल कर रही है।

संविधान बदलने की हिम्मत किसी में नहीं

भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा – जब तक मैं बिहार में हूं, किसी माई के लाल में दम नहीं है कि संविधान बदल दे या आरक्षण खत्म कर दे। उन्होंने कहा कि भाजपा बिहार में सांप्रदायिकता फैलाने की कोशिश कर रही है, जबकि उनकी पार्टी का फोकस रोजगार, शिक्षा और विकास पर है।

पोस्टरों से पहले ही मिल गए थे संकेत

प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले ही इस बात के संकेत मिल गए थे कि तेजस्वी यादव सीएम फेस होंगे। पोस्टरों में सिर्फ तेजस्वी का चेहरा दिखाया गया था, जिससे राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई थी। भाजपा ने इसे लेकर तंज कसा कि आरजेडी राहुल गांधी को साइडलाइन कर रही है। वहीं, कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने कहा कि “वोट तो राहुल गांधी के चेहरे पर मिलेंगे, तेजस्वी पर नहीं।”

कांग्रेस में सीटों और चेहरों को लेकर हलचल

प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत की बंद कमरे में लंबी बैठक हुई। इस दौरान सीट बंटवारे और चुनाव रणनीति पर भी चर्चा हुई। दिलचस्प बात यह रही कि आखिरी वक्त पर कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू की सीट बदल दी गई। पहले उन्हें अशोक गहलोत के बगल में बैठना था, लेकिन उन्हें किनारे वाली कुर्सी पर बैठाया गया, जबकि उनकी जगह कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम को बैठाया गया।

ALSOREAD – Bihar Chunav 2025: RJD को बड़ा झटका! मोहनिया से श्वेता सुमन का नामांकन रद्द, जानिए वजह


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *