PM Modi Rally in Bihar: कर्पूरी ठाकुर के गांव से PM मोदी का चुनावी शंखनाद, OBC-EBC वोट बैंक साधने की तैयारी

Spread the love & Share it

PM Modi Rally in Bihar

PM Modi Rally in Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एनडीए के चुनावी अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं। खास बात यह है कि उन्होंने इसकी शुरुआत के लिए चुना है जननायक कर्पूरी ठाकुर का गांव, कर्पूरीग्राम। यही से प्रधानमंत्री बिहार की राजनीति का “चुनावी बिगुल” फूंकेंगे और अपने संबोधन से विपक्ष को सीधा संदेश देंगे। कर्पूरी ठाकुर को मोदी सरकार ने हाल ही में भारत रत्न से सम्मानित किया था। अब उनके गांव से रैली शुरू कर भाजपा-जदयू गठबंधन ने साफ कर दिया है कि इस बार एनडीए का फोकस ओबीसी और ईबीसी वोट बैंक पर रहेगा।

पहली सभा से तय होगी बिहार की सियासी दिशा

प्रधानमंत्री मोदी समस्तीपुर के दूधपुरा पुलिस लाइन मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। यह सभा केवल चुनावी शुरुआत नहीं, बल्कि राजनीतिक एजेंडा तय करने वाला कार्यक्रम मानी जा रही है। संभावना है कि पीएम मोदी अपने भाषण में परिवारवाद, भ्रष्टाचार और जंगलराज जैसे मुद्दों पर महागठबंधन को घेरेंगे। साथ ही, वे तेजस्वी यादव के उस सवाल का भी जवाब दे सकते हैं जिसमें उन्होंने पूछा था — एनडीए अब तक अपना सीएम चेहरा क्यों नहीं बता रहा?

OBC-EBC पर केंद्रित एनडीए की रणनीति

कर्पूरीग्राम से रैली शुरू करना भाजपा का राजनीतिक मास्टरस्ट्रोक माना जा रहा है। कर्पूरी ठाकुर को “अति पिछड़ों का मसीहा” कहा जाता है। ऐसे में उनके गांव से अभियान शुरू करके भाजपा यह संदेश देना चाहती है कि वह सामाजिक न्याय और पिछड़े वर्गों के सशक्तिकरण के मुद्दे को प्राथमिकता दे रही है। राजनीतिक विशेषज्ञों के मुताबिक, “कर्पूरी कार्ड” के जरिए मोदी बिहार में ओबीसी-ईबीसी समीकरण को और मजबूत करने की रणनीति अपना रहे हैं।

कर्पूरी परिवार की मिली-जुली प्रतिक्रिया

प्रधानमंत्री के इस कदम पर कर्पूरी ठाकुर के पुत्र और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने इसे “सम्मानजनक पहल” बताया है। वहीं, उनकी पोती जागृति ठाकुर, जो इस बार मोरवा विधानसभा से जनसुराज की उम्मीदवार हैं, ने इसे “चुनावी लाभ उठाने की कोशिश” करार दिया है।

अमित शाह और नड्डा पहले ही मैदान में

प्रधानमंत्री से पहले अमित शाह और जेपी नड्डा बिहार के कई जिलों में रैलियां कर चुके हैं।
शाह इस समय बक्सर और सीवान में रणनीतिक मीटिंग कर रहे हैं और टिकट वितरण से नाराज नेताओं को मनाने में जुटे हैं।
राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि कर्पूरीग्राम से मोदी की रैली सामाजिक संदेश और राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन दोनों का संगम होगी।

पीएम मोदी का आज का पूरा शेड्यूल

  • सुबह 10 बजे — दिल्ली से रवाना होकर दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
  • कर्पूरीग्राम के जीकेपीडी कॉलेज मैदान में कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।
  • दोपहर 12 बजे — समस्तीपुर के दूधपुरा पुलिस लाइन मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
  • 1:40 बजे — बेगूसराय में दूसरी रैली करेंगे।
  • शाम को दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

विश्लेषकों का मानना है कि बिहार चुनाव के लिए मोदी का यह दौरा एनडीए की सामाजिक और राजनीतिक दिशा दोनों तय करेगा। कर्पूरी ठाकुर की धरती से चुनावी बिगुल फूंककर प्रधानमंत्री मोदी जहां ओबीसी-ईबीसी वर्ग को साधने की कोशिश में हैं, वहीं विपक्ष को यह संदेश देने की तैयारी भी है कि सामाजिक न्याय की राजनीति का असली वारिस अब एनडीए है।

ALSO READ – Bihar Election 2025: तेजस्वी यादव बने बिहार महागठबंधन के CM फेस, मुकेश साहनी को डिप्टी सीएम उम्मीदवार


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *