Run for Unity 2025: विपक्ष बांट रहा, हम जोड़ रहे हैं- वाराणसी मे बोले मंत्री एके शर्मा

Spread the love & Share it

Run for Unity 2025

Run for Unity 2025: देश की एकता और अखंडता के प्रतीक लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर को पूरे प्रदेश में ‘रन फॉर यूनिटी’ के रूप में मनाई जाएगी। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में एकता, भाईचारे और राष्ट्रप्रेम का संदेश फैलाना है। यह जानकारी प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने वाराणसी सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।

मंत्री शर्मा ने कहा कि आज जहां विपक्ष जाति और समाज को अक्षरों (पीडीए) के आधार पर बांटने की राजनीति कर रहा है, वहीं सरकार ‘रन फॉर यूनिटी’ जैसे आयोजनों के माध्यम से लोगों को जोड़ने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि यह दौड़ न केवल फिटनेस का प्रतीक होगी, बल्कि ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को भी मजबूत करेगी।

मंत्री एके शर्मा ने बताया कि सरदार पटेल जयंती पर जिला, महानगर, विश्वविद्यालय, कॉलेज और स्कूल स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों के जरिए युवाओं को पटेल के जीवन, उनके योगदान और देश की एकता के लिए उनके संघर्ष के बारे में बताया जाएगा।

उन्होंने कहा कि युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के सहयोग से प्रदेशभर में इस आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं। अलग-अलग समितियों का गठन किया गया है ताकि अधिक से अधिक लोग इसमें भाग ले सकें। हम चाहते हैं कि हर युवा सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेकर देश की एकता के लिए समर्पित भाव से आगे बढ़े।

छठ पर्व पर घाटों की सफाई का लिया जायजा

मंत्री एके शर्मा ने छठ महापर्व को लेकर वाराणसी में चल रही तैयारियों की जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि गंगा घाटों पर सफाई और सजावट का काम तेज़ी से जारी है। नगर निगम की टीमें दिन-रात घाटों को स्वच्छ और सुरक्षित बनाने में जुटी हैं।
बाढ़ का पानी उतरने के बाद सभी घाटों को सुगम बनाया जा रहा है, ताकि व्रत करने वाली महिलाओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो,” उन्होंने कहा। मंत्री ने अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी करने, और बिजली आपूर्ति निर्बाध बनाए रखने के निर्देश भी दिए।

मंत्री शर्मा ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि हर श्रद्धालु को स्वच्छ, सुरक्षित और प्रकाशमय वातावरण में छठ पूजा का अवसर मिले। उन्होंने कहा, हमारी कोशिश है कि कोई भी घाट अंधेरे में न रहे और कोई श्रद्धालु असुविधा का सामना न करे।

ALSO READ – ज्ञानवापी केस के जज को धमकी देने वाले ISIS आतंकी गिरफ्तार, दिवाली पर दिल्ली को दहलाने की थी साजिश


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *