Satish Shah Passes Away: बॉलीवुड और टीवी एक्टर सतीश शाह का किडनी फेल होने से 74 की उम्र में निधन

Spread the love & Share it

Satish Shah Passes Away

Satish Shah Passes Away: बॉलीवुड और टीवी जगत के दिग्गज अभिनेता सतीश शाह (Satish Shah) का 74 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वे लंबे समय से किडनी से जुड़ी बीमारी से जूझ रहे थे। अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। फिल्ममेकर अशोक पंडित ने सोशल मीडिया के माध्यम से उनके निधन की पुष्टि की।

फिल्ममेकर अशोक पंडित ने लिखा-

‘दुख और सदमे के साथ बताना पड़ रहा है कि हमारे प्रिय मित्र और शानदार अभिनेता सतीश शाह अब हमारे बीच नहीं रहे। कुछ घंटे पहले किडनी फेलियर के कारण उन्होंने हिंदुजा अस्पताल में अंतिम सांस ली। इंडस्ट्री के लिए यह बहुत बड़ी क्षति है। ओम शांति।’

अशोक पंडित ने एक वीडियो जारी कर बताया कि सतीश शाह की तबीयत अचानक घर पर बिगड़ गई थी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें नहीं बचा सके। उनका पार्थिव शरीर बांद्रा स्थित आवास ‘गुरुकुल, कलानगर’ लाया जाएगा, जहां अंतिम दर्शन होंगे।

50 सालों का सुनहरा सफर

25 जून 1951 को जन्मे सतीश शाह ने अपने 50 साल लंबे करियर में सैकड़ों फिल्मों और टीवी शोज़ में काम किया। वे ऐसे कलाकार थे जो हर किरदार में जान डाल देते थे, चाहे कॉमेडी हो या गंभीर रोल।

सतीश शाह की यादगार फिल्में –

  • जानें भी दो यारो (1983): मृत शरीर वाले दृश्य ने उन्हें अमर कर दिया।
  • हम आपके हैं कौन..! (1994): पारिवारिक भूमिका में शानदार अभिनय।
  • कल हो ना हो (2003): सैफ अली खान और प्रीति जिंटा संग जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग।
  • मैं हूँ ना (2004): शाहरुख खान संग प्रोफेसर का मजेदार किरदार यादगार बना।
  • ओम शांति ओम, दिलवाले, गोलमाल जैसी फिल्मों में भी उन्होंने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

टीवी पर ‘इंद्रवदन साराभाई’ से छोड़ी अमिट छाप

टीवी शो ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ में इंद्रवदन साराभाई का किरदार उनकी पहचान बन गया। उनकी कॉमिक टाइमिंग, हाज़िरजवाबी और बेबाक डायलॉग्स आज भी सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं।

अंतिम संस्कार आज मुंबई में

जानकारी के मुताबिक, उनका अंतिम संस्कार मुंबई में ही संपन्न होगा। फिल्म जगत की कई बड़ी हस्तियाँ उनके घर पहुँचने लगी हैं। सोशल मीडिया पर फैंस और कलाकार हंसी के बादशाह सतीश शाह को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

ALSO READ – ज्ञानवापी केस के जज को धमकी देने वाले ISIS आतंकी गिरफ्तार, दिवाली पर दिल्ली को दहलाने की थी साजिश


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *