जनसुराज पार्टी ने उतारे सबसे ज्यादा नए चेहरे, बिहार चुनाव में पुराने नेताओं की छुट्टी!

Spread the love & Share it

Bihar Assembly Election

Bihar Assembly Election: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का चुनावी बिगुल बज चुका है। इस बार राज्य में दो चरणों में मतदान होगा। पहले चरण में 6 नवंबर को 18 जिलों की 121 सीटों पर और दूसरे चरण में 11 नवंबर को 20 जिलों की 122 सीटों पर वोटिंग होगी। इन दोनों चरणों में कुल 2,616 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 1,085 प्रत्याशी (लगभग 41%) पहली बार चुनावी मैदान में उतर रहे हैं।

NDA ने 23% नए चेहरों को दिया मौका

सत्ता पक्ष एनडीए गठबंधन ने इस बार 243 सीटों में से 23% यानी 56 सीटों पर नए उम्मीदवार उतारे हैं। भाजपा ने 19 नए चेहरे उतारे हैं। जदयू ने 15 सीटों पर नए प्रत्याशियों को टिकट दिया। लोजपा (रामविलास) ने 19 नए चेहरे मैदान में उतारे। राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने 2 और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) ने 1 नए उम्मीदवार को मौका दिया है।

महागठबंधन में 37% नए उम्मीदवार

विपक्षी महागठबंधन (RJD, कांग्रेस, वाम दल) ने इस बार 243 नहीं बल्कि 255 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। इनमें 12 सीटों पर फ्रेंडली फाइट होगी। कुल उम्मीदवारों में से 92 (37%) पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। राजद ने 49 नए चेहरों को टिकट दिया है। कांग्रेस ने 22 नए चेहरों को मौका दिया। भाकपा माले ने 5, विकासशील इंसान पार्टी (VIP) ने 11, CPI ने 3 नए उम्मीदवारों पर भरोसा जताया है।

जन सुराज और AIMIM ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने इस चुनाव में 90% यानी 218 नए चेहरों को मैदान में उतारा है। वहीं असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM ने 26 में से 18 (69%) नए उम्मीदवारों को टिकट दिया है। यह दिखाता है कि दोनों दल युवाओं और नए चेहरों पर पूरी तरह दांव खेल रहे हैं।

नामी उम्मीदवार भी पहली बार मैदान में

इस चुनाव में कई लोकप्रिय चेहरे पहली बार किस्मत आजमा रहे हैं। भाजपा ने लोकगायिका मैथिली ठाकुर को अलीनगर से टिकट दिया है। राजद ने सीएम दारोगा प्रसाद राय की पोती करिश्मा राय को परसा से मैदान में उतारा है। भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव को छपरा से टिकट मिला है।

जन सुराज ने कर्पूरी ठाकुर की पोती जागृति ठाकुर (मोरवा), गणितज्ञ केसी सिन्हा (कुम्हरार) और भोजपुरी गायक रितेश पांडेय (करगहर) को टिकट दिया है।

परिवार के नए चेहरे भी चुनावी रण में

रालोमा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी पत्नी स्नेह लता को सासाराम से टिकट दिया है। लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने अपने भांजे सीमांत मृणाल को गरखा से उतारा है। HAM ने पूर्व मंत्री अनिल कुमार के भतीजे रोमित कुमार को अतरी सीट से प्रत्याशी बनाया है।

बिहार में बदलती सियासत का संकेत

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस बार बिहार के दल युवा और नए चेहरों पर जोखिम लेने से नहीं डर रहे। पारंपरिक राजनीति से अलग हटकर नए प्रत्याशी जनता से जुड़ने का नया तरीका बन सकते हैं। अब देखना है कि क्या ये नए चेहरे जनता के दिल में जगह बना पाएंगे या नहीं।

ALSO READ – गाजियाबाद में Yashoda Medicity का राष्ट्रपति मुर्मु ने किया शुभारंभ, राजनाथ बोले– अब इलाज चिंता नहीं, अधिकार है


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *