चंदौली नाव हादसा: 36 घंटे बाद मिले दो किशोरों के शव, चंद्रप्रभा नदी में सैर के दौरान पलट गई थी नाव

Spread the love & Share it

Chandauli News

Chandauli News: छठ पूजा के पावन पर्व पर सोमवार शाम बबुरी थाना क्षेत्र के कोदोचक गांव में बड़ा हादसा हो गया। चंद्रप्रभा नदी में नाव पलटने से तीन किशोर डूब गए, जिनमें से दो के शव बुधवार सुबह 36 घंटे की तलाश के बाद बरामद किए गए। घटना के समय आधा दर्जन किशोर छठ घाट के पास नाव लेकर नदी में घूमने निकले थे। बीच धारा में पहुंचते ही नाव असंतुलित होकर पलट गई। सभी किशोर पानी में गिर गए, कुछ तैरकर किनारे आ गए। यश (16), पीयूष (13) और अरुण (13) गहरे पानी में डूब गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के बाद घाट पर अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर खोजबीन शुरू की, लेकिन अंधेरा और तेज बहाव के कारण रेस्क्यू में दिक्कत आई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद SDRF और NDRF की टीमों ने राहत कार्य शुरू किया।

सोमवार रात तक अरुण का शव बरामद कर लिया गया था, लेकिन यश और पीयूष का पता नहीं चल सका। दोनों के शव बुधवार सुबह लगातार गोताखोरी के बाद नदी से बाहर निकाले गए।

गांव में मातम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
तीनों किशोरों की मौत से कोदोचक और आसपास के गांवों में गम का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन की धीमी प्रतिक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर बचाव दल समय पर सक्रिय होता, तो शायद बच्चों की जान बचाई जा सकती थी।

ALSO READ – छठ पर्व पर चंदौली में दो दर्दनाक हादसे, नाव पलटी, 3 युवक लापता, पोखरे में डूबे किशोर की मौत


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *