Bihar Chunav 2025: 32% उम्मीदवार अपराधी, 40% करोड़पति! किस पार्ट में सबसे ज्यादा दागी कैंडिडेट

Spread the love & Share it

Bihar Chunav 2025

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच आई एक रिपोर्ट ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) और बिहार इलेक्शन वॉच की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार के चुनाव में बड़ी संख्या में ऐसे उम्मीदवार मैदान में हैं जिन पर आपराधिक मामले दर्ज हैं — और कई तो करोड़पति भी हैं। यह रिपोर्ट बताती है कि बिहार की राजनीति में अपराध और धनबल का गठजोड़ कितना गहरा हो चुका है।

इन मामलों में भी हैरान करने वाले आंकड़े सामने आए हैं

  • हत्या के मामले: 33
  • हत्या के प्रयास: 86
  • महिलाओं के खिलाफ अपराध: 42
  • बलात्कार के आरोप: 2

रिपोर्ट बताती है कि प्रमुख दलों के कई उम्मीदवार आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं।

  • CPI और CPI(M): 5 में से 5 उम्मीदवार (100%) अपराधी पृष्ठभूमि वाले
  • CPI(ML): 14 में से 13 (93%)
  • RJD: 70 में से 53 (76%)
  • BJP: 48 में से 31 (65%)
  • कांग्रेस: 23 में से 15 (65%)
  • LJP (RV): 13 में से 7 (54%)
  • JDU: 57 में से 22 (39%)

वहीं दूसरी ओर, AAP के 44 में से 12 (27%), BSP के 89 में से 18 (20%) और जन सुराज पार्टी के 114 में से 50 (44%) उम्मीदवारों ने भी आपराधिक मामलों की जानकारी दी है।

40% उम्मीदवार करोड़पति
ADR रिपोर्ट बताती है कि बिहार चुनाव में 519 उम्मीदवार (40%) करोड़पति हैं। उनकी औसत संपत्ति करीब 3.26 करोड़ रुपये है। वहीं शैक्षिक योग्यता के लिहाज से 519 उम्मीदवार (40%) ने कक्षा 5 से 12वीं तक पढ़ाई की है, जबकि 651 उम्मीदवार (50%) ग्रेजुएट या हायर डिग्री धारक हैं।

ALSO READ – SIR पर बोलीं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल- फर्जी नाम हटाना दहशत नहीं संवैधानिक जिम्मेदारी, लोकतंत्र होगा मजबूत


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *