बेरोजगारी से लेकर महंगाई तक- ये 6 मुद्दे तय करेंगे बिहार की सत्ता की दिशा
बेरोजगारी बनी सबसे बड़ा मुद्दा
बिहार के
12 लाख
से ज्यादा युवा रोज़गार की
तलाश
में बाहर हैं।
2025
में युवा तय करेंगे किसे
वोट
मिलेगा।
विकास बनाम वादे
NDA या RJD जनता देख रही है
कौन देगा असली विकास?
जातीय समीकरण
बिहार की राजनीति आज भी जातीय समीकरणों पर टिकी है।
महिला वोटर — आधी आबादी
महिलाओं की भागीदारी पहले से ज़्यादा बढ़ी है।
लाडली योजना, पेंशन और गैस स्कीम पर नजर।
महंगाई और जनजीवन
खाद्य वस्तुओं और पेट्रोल की कीमतों ने आम जनता को परेशान किया है।
महंगाई तय कर सकती है वोटिंग ट्रेंड।
जंगलराज बनाम सुशासन
NDA “सुशासन” की बात कर रहा है,
महागठबंधन “न्याय” और “रोज़गार” की
जनता तय करेगी किसकी बात सच्ची
आपके कमरे को खूबसूरत बनाने वाले Hanging Plants
Learn more