
Varanasi News: देश के उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन 31 अक्टूबर शुक्रवार को वाराणसी दौरे पर आ रहे हैं। उनका यह दौरा करीब तीन घंटे का होगा। इस दौरान वे सिगरा स्थित नाटकोट्टम धर्मशाला का लोकार्पण करेंगे और श्री काशी विश्वनाथ धाम में बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन भी करेंगे।
एयरपोर्ट से सीधे नाटकोट्टम धर्मशाला
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, उपराष्ट्रपति शाम पांच बजे के करीब लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। वहां से वे सीधे सिगरा स्थित नाटकोट्टम धर्मशाला जाएंगे। यह वही धर्मशाला है, जहां से पिछले दो दशकों से श्री काशी विश्वनाथ धाम में पूजन सामग्री भेजी जाती रही है। यहां उप राष्ट्रपति सी.पी राधाकृष्णन मुख्य अतिथि के रूप में धर्मशाला का लोकार्पण करेंगे।
बाबा विश्वनाथ के दरबार में होगा पूजन
धर्मशाला के लोकार्पण कार्यक्रम के बाद उपराष्ट्रपति श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचेंगे, जहां वे विधि-विधान से बाबा विश्वनाथ का पूजन-अर्चन करेंगे। दर्शन के बाद वे सीधे बाबतपुर एयरपोर्ट लौटकर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
मुख्यमंत्री योगी करेंगे स्वागत
उपराष्ट्रपति के काशी आगमन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करेंगे। मुख्यमंत्री नोएडा से प्रस्थान कर शाम चार बजे के करीब वाराणसी पहुंचेंगे। वे पूरे दौरे के दौरान उपराष्ट्रपति के साथ रहेंगे। लोकार्पण समारोह से लेकर दर्शन-पूजन तक। उपराष्ट्रपति के प्रस्थान के बाद मुख्यमंत्री योगी भी वाराणसी से लखनऊ रवाना हो जाएंगे।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम, शहर बना ‘नो फ्लाई जोन’
उपराष्ट्रपति की मौजूदगी को देखते हुए वाराणसी पुलिस हाई अलर्ट मोड में है। प्रशासन ने पूरे कार्यक्रम क्षेत्र को ‘नो फ्लाई जोन’ घोषित कर दिया है। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने गुरुवार को पूरे फोर्स को ब्रीफ किया और सिगरा स्थित नाटकोट्टम धर्मशाला पहुंचकर सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया। मौके पर फोर्स ने सुरक्षा व्यवस्था का रिहर्सल भी किया ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी तरह की चूक न हो।
ALSO READ – Dev Diwali 2025: 10 लाख दीपों से जगमगाएगी काशी! जानिए कब और कहां होंगे 3D शो, संगीत-संध्या और आतिशबाजी