Chandauli News: सपा सांसद विरेंद्र सिंह के बिगड़े बोल, कहा- एसपी हैं सत्ता के दलाल

Spread the love & Share it

Chandauli News

Chandauli News: 5 साल की मासूम के साथ हुए रेप और हत्या के मामले में सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने चंदौली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने शुक्रवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद एसपी IPS आदित्य लांग्हे को सत्ता का दलाल तक कह दिया। आरोप लगाया कि पुलिस सत्ताधारी दल के इशारों पर काम कर रही है।

सांसद ने कहा, एसपी सत्ता के दलाल के रूप में काम कर रहे हैं। सत्ताधारी नेताओं से पूछकर निर्णय लेते हैं। आरोपी सत्ताधारी दल से जुड़ा हो सकता है, तभी उसकी गिरफ्तारी नहीं हो रही है। कोई और होता तो अब तक एनकाउंटर हो गया होता। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर थाने में मेहमानों की तरह खाना खिलाया, लेकिन अब तक किसी ठोस कार्रवाई का नाम नहीं लिया गया।

27 अक्टूबर को 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या

विगत दिनों 27 अक्टूबर की शाम, जब नियामताबाद थाना क्षेत्र में 5 साल की बच्ची लापता हुई थी। उसका शव घर से करीब 500 मीटर दूर भूसे के ढेर में मिला। बच्ची के शरीर पर कपड़े नहीं थे और कई जगह चोट के निशान पाए गए। इस जघन्य घटना से क्षेत्र में गुस्से का माहौल रहा। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि पुलिस और प्रशासन की सुस्ती के कारण आरोपी अब तक आज़ाद घूम रहे हैं।

सपा सांसद बोले– गरीब की बेटी के लिए नहीं चलता बुलडोजर!

वीरेंद्र सिंह ने कहा कि चंदौली में रेप और अत्याचार की घटनाएं बढ़ रही हैं, लेकिन सरकार का बुलडोजर जाति और धर्म देखकर चलता है। उन्होंने सवाल उठाया – क्या गरीब की बेटी का सम्मान और न्याय नहीं होना चाहिए?

वहीं, इस मामले में मुगलसराय के सीओ कृष्णमुरारी ने बताया कि घटना में पीड़ित पिता की शिकायत पर अलीनगर थाने में हत्या, रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तीन संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

ALSO READ – चकिया तिराहा के मानसरोवर तालाब में मिला युवक का शव, दो दिन से था लापता


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *