तेजस्वी बाढ़ में नहीं, सिर्फ चुनाव में आते हैं… राघोपुर में राबड़ी देवी को झेलना पड़ा जनता का गुस्सा, VIDEO VIRAL

Spread the love & Share it

Rabadi Devi Viral Video

Rabadi Devi Viral Video: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच लालू परिवार के गढ़ राघोपुर से राबड़ी देवी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, गुरुवार 30 अक्टूबर को आरजेडी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी जब अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचीं, तो उन्हें जनता के गुस्से और विरोध का सामना करना पड़ा।

जनता ने रोक लिया राबड़ी का काफिला

राबड़ी देवी राघोपुर के पहाड़पुर इलाके में जनसंपर्क कर रही थीं। तभी एक बुजुर्ग व्यक्ति ने आगे बढ़कर उनका काफिला रोक लिया और खुलकर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा –

‘आप लोगों ने राघोपुर को सौतेला बेटा मानते है.. तेजस्वी कभी गांव नहीं आते, बाढ़ के समय भी कोई मदद नहीं मिली।’

इस पर राबड़ी देवी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया – ‘राघोपुर बिहार का सबसे प्यारा इलाका है, लेकिन चुनाव की वजह से पूरा बिहार घूमना पड़ता है।’ लेकिन बुजुर्ग यहीं नहीं रुके। उन्होंने तीखे अंदाज़ में कहा – ‘तेजस्वी बाढ़ में नहीं, सिर्फ चुनाव में घूमते हैं।’

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

यह पूरा वाकया मोबाइल में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में राबड़ी देवी बुजुर्ग की शिकायतें मुस्कुराकर सुनती नजर आती हैं, जबकि साथ मौजूद आरजेडी कार्यकर्ता माहौल संभालने की कोशिश करते हैं।

लालू परिवार का गढ़, अब जनता का गुस्सा

राघोपुर सीट को लालू प्रसाद यादव परिवार का गढ़ माना जाता है। लालू और राबड़ी देवी इस सीट से कई बार विधायक रह चुके हैं, जबकि तेजस्वी यादव 2015 से लगातार यहां से जीतते आ रहे हैं। लेकिन इस बार जनता में बाढ़ राहत, रोजगार और स्थानीय विकास को लेकर नाराजगी बढ़ती दिख रही है।

पहले चरण से पहले बढ़ा सियासी तापमान

पहले चरण के मतदान से ठीक पहले यह वीडियो सियासी माहौल को और गर्म कर रहा है। एनडीए और महागठबंधन दोनों ही पूरा दम झोंक रहे हैं, लेकिन अब सवाल उठ रहा है- क्या राघोपुर में इस बार हवा बदलने वाली है?

ALSO READ – Bihar Election 2025: कौन बनेगा CM? 6 बड़े मुद्दे जो तय करेंगे नतीजे!


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *