वाराणसी में छात्र पर हमला, बाइक सवार बदमाशों ने ईंट-पत्थरों से की पिटाई, CCTV में पूरी वारदात कैद

Spread the love & Share it

Varanasi News

Varanasi News: चितईपुर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब तीन बाइक सवार बदमाशों ने एक छात्र पर जानलेवा हमला कर दिया। वारदात पास के CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।

सुबह चाय पीने निकला था छात्र

घटना तड़के करीब पांच बजे सुसुवाही इलाके की है। पीड़ित छात्र की पहचान प्रणव कुमार मिश्रा (20) पुत्र जितेन्द्र मिश्रा, निवासी पर्री याना बहादुरपुर, दरभंगा (बिहार) के रूप में हुई है। वह वर्तमान में सुसुवाही, हैदराबाद गेट के पास किराए पर रहकर पढ़ाई कर रहा है।

प्रणव के मुताबिक, वह रोज़ाना की तरह सुबह टहलने और चाय पीने निकला था। तभी बाइक सवार तीन अज्ञात युवक वहां पहुंचे और बिना किसी कारण गाली-गलौज करने लगे। जब उसने विरोध किया, तो आरोपियों ने ईंट-पत्थरों से उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

अचानक हुए हमले में प्रणव के सिर और हाथ में गंभीर चोटें आईं। बदमाशों ने जाते-जाते धमकी दी कि अगर उसने पुलिस में शिकायत की, तो अंजाम बुरा होगा। घायल छात्र को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया।

CCTV में कैद हुई वारदात

हमले की पूरी घटना आसपास लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। फुटेज में तीनों हमलावरों के चेहरे साफ दिखाई दे रहे हैं। फुटेज में बदमाशों को बाइक से आते, हमला करते और भागते देखा जा सकता है।

सूचना पर चितईपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि CCTV फुटेज कब्जे में ले लिया गया है और आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही तीनों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ALSO READ – अब नहीं लगानी पड़ेगी लंबी लाइन, घर बैठे करिए आधार कार्ड अपडेट, जानिए आसान तरीका


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *