क्लब में पार्टी, फिर मौत! 5वीं मंजिल से गिरकर ट्रांसपोर्टर की मौत, परिवार ने लगाया धक्का देने का आरोप

Spread the love & Share it

Varanasi News

Varanasi News: सिगरा थाना क्षेत्र के मलदहिया स्थित विनायक प्लाजा में शनिवार देर रात रामकटोरा निवासी ट्रांसपोर्टर सूरज सिंह (30) की संदिग्ध स्थिति में पांचवीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। घटना को लेकर परिवार ने गंभीर आरोप लगाया है कि सूरज को क्लब से धक्का देकर नीचे फेंका गया। पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच में जुटी है।

पार्टी के दौरान हुआ विवाद, फिर मिली मौत की खबर

जानकारी के मुताबिक, सूरज सिंह अपने दोस्त बबलू शाह के साथ शनिवार रात मलदहिया स्थित “माय टेबल क्लब” में पार्टी करने गए थे। पार्टी के दौरान डांस फ्लोर पर किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद क्लब के बाउंसरों ने दोनों को बाहर निकाल दिया। कुछ ही देर बाद रात करीब 1 बजे सूरज पांचवीं मंजिल से नीचे गिर पड़े। नीचे गिरते ही उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद से सूरज का दोस्त बबलू शाह लापता है।

CCTV फुटेज से सुराग तलाश रही पुलिस

घटना की सूचना पर सिगरा थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने रेस्टोरेंट परिसर के CCTV फुटेज खंगाले और मौके से साक्ष्य जुटाए। थाना प्रभारी संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि- मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। CCTV और फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद सच्चाई सामने आएगी। पूछताछ में ये बात सामने आई है, कि मृतक सूरज ने क्लब में पार्टी के दौरान नशे की हालत में एक महिला से अभद्रता की थी। इसपर क्लब के मैनेजर से उसकी बहस हुई थी। इसके बाद बाउंसरों ने उन्हें क्लब से बाहर कर दिया था।

परिवार का आरोप – धक्का देकर मारा गया

रविवार सुबह जब सूरज के परिवार को हादसे की सूचना मिली तो घर में मातम छा गया। मृतक के भाई बादल सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि, मेरे भाई को क्लब से धक्का देकर नीचे फेंका गया है। वह आत्महत्या नहीं कर सकता था। परिवार का कहना है कि सूरज मेहनती और हंसमुख स्वभाव के थे। वे विंध्यवासिनी ट्रांसपोर्ट नाम से कारोबार चलाते थे, जिससे 12 लोगों का परिवार चलता है।

ALSO READ – वाराणसी में छात्र पर हमला, बाइक सवार बदमाशों ने ईंट-पत्थरों से की पिटाई, CCTV में पूरी वारदात कैद


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *