
Chandauli News: चंदौली में यातायात माह के तहत ट्रैफिक पुलिस ने दो दिवसीय विशेष अभियान चलाकर नियम तोड़ने वालों पर शिकंजा कस दिया। इस दौरान पुलिस ने 615 वाहनों का चालान किया और 7.52 लाख रुपये का जुर्माना वसूलने की कार्रवाई शुरू की।
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे के निर्देश पर चले इस अभियान में बिना हेलमेट, नो पार्किंग, ओवरलोडिंग और क्षमता से अधिक सवारी बैठाने जैसी गलतियों पर कड़ी कार्रवाई की गई। एसपी ने बताया कि यातायात नियमों की अनदेखी सड़क हादसों का बड़ा कारण बनती है, इसलिए सख्ती जरूरी है।
जिले के प्रमुख मार्गों पर हुई चेकिंग में ऑटो, निजी और व्यावसायिक वाहनों की जांच की गई। इस दौरान 369 वाहन बिना हेलमेट, 43 ओवरलोड, 46 नो पार्किंग और 29 बिना सीट बेल्ट के पकड़े गए। पुलिस ने सभी चालकों को नशे में वाहन न चलाने, मोबाइल का प्रयोग न करने और नाबालिगों को वाहन न सौंपने की सख्त हिदायत दी।
अभियान के जरिए आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के साथ सड़क सुरक्षा का संदेश भी दिया गया।
ALSO READ – चंदौली पुलिस की पहल, महिलाओं को बताया साइबर फ्रॉड से बचने का तरीका