
Chandauli News: सोशल मीडिया पर भगवान श्रीराम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले एक युवक को चंदौली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान दिव्यांश उर्फ संगम (20 वर्ष), निवासी ग्राम कल्याणपुर, थाना बलुआ के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक, युवक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली अशोभनीय पोस्ट की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष अतुल कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उसे उसके घर से दबोच लिया।
आरोपी के खिलाफ धारा 299 बीएनएस (धार्मिक भावनाएं आहत करना) और आईटी एक्ट की धारा 67 (अश्लील सामग्री प्रसारित करना) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने कहा कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ या धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वाली पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार और उपनिरीक्षक रामप्रकाश यादव शामिल रहे। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे सोशल मीडिया का जिम्मेदारी से उपयोग करें और किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री शेयर न करें।
ALSO READ – सकलडीहा में खुले 12 धान क्रय केंद्र, सरकारी दर पर होगी धान खरीद