
PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 नवंबर को अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर पहुंचेंगे। यह दौरा काशीवासियों के लिए बेहद खास होने वाला है, क्योंकि 8 नवंबर की सुबह वे बनारस रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 8 से तीन वंदे भारत समेत चार ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में लगभग 3,000 स्थानीय लोगों और 150 गणमान्य अतिथियों को संबोधित करेंगे।
हर चौराहे पर होगा भव्य स्वागत
पीएम मोदी के स्वागत के लिए पूरे शहर में उत्साह का माहौल है। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा 6 प्रमुख स्वागत प्वाइंट तय किए गए हैं-
- संत अतुलानंद चौराहा: शहर उत्तरी विधानसभा के कार्यकर्ता रहेंगे।
- जेपी मेहता चौराहा: शहर दक्षिणी विधानसभा के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
- बरेका गेट: कैंट विधानसभा के कार्यकर्ता स्वागत करेंगे।
- पिंडरा, शिवपुर और अजगरा विधानसभा क्षेत्र में भी विशेष स्वागत प्वाइंट बनाए गए हैं।
प्रधानमंत्री शाम 5 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और सड़क मार्ग से बरेका (BLW) जाएंगे। वहां वे मंत्रियों, जनप्रतिनिधियों और भाजपा नेताओं से मुलाकात करेंगे। इस बैठक में लगभग 25 लोगों के शामिल होने की संभावना है।
बरेका और स्टेशन पर तैयारियां तेज़
पीएम मोदी के आगमन को लेकर बरेका और बनारस स्टेशन पर साज-सज्जा और सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। बरेका के सिनेमा हॉल के पीछे तीन हेलीपैड बनाए जा रहे हैं। स्टेशन परिसर की सड़कें, साइनबोर्ड और सजावट का काम अंतिम चरण में है। सफाई और रंग-रोगन का काम लगभग पूरा हो गया है।
छह स्तरीय सुरक्षा और नो-फ्लाइंग जोन
प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने सख्त इंतजाम किए हैं। बरेका और बनारस स्टेशन को हाई सिक्योरिटी जोन घोषित किया गया है। तीन किलोमीटर के दायरे में नो-फ्लाइंग जोन लागू किया गया है। सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं, जबकि होटलों, लॉजों और धर्मशालाओं में ठहरने वालों की जानकारी मांगी गई है। पीएम के रात्रि विश्राम के दौरान आसपास के मार्गों को सील कर दिया जाएगा और रूट डायवर्जन लागू रहेगा।
निरीक्षण में जुटे अधिकारी
सोमवार को विशेष कर्तव्य अधिकारी (OSD) एमआर शिवाजी सुतार मारुति, एजीएम वीके शुक्ला, डीआरएम आशीष जैन, आरपीएफ आइजी तारिक अहमद और जीआरपी एसपी ने बनारस स्टेशन का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने सुरक्षा और तैयारियों का जायजा लेते हुए सभी व्यवस्थाएं समय से पूरी करने के निर्देश दिए।
ALSO READ – कौन थे DSP सत्यपाल सिंह, जिनका नाम लेकर PM मोदी ने जंगलराज पर साधा निशाना?