
PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi) का लाभ जारी रखना चाहते हैं तो जल्द अपनी फार्मर रजिस्ट्री (Farmer Registry) कराएं। उप निदेशक कृषि (डीडीएजी) भीमसेन ने बताया है कि जिन किसानों की रजिस्ट्री पूरी नहीं होगी, उन्हें योजना की आगामी किस्त नहीं मिल पाएगी।
चंदौली में 1.18 लाख किसानों की रजिस्ट्री अब भी लंबित
जिले में करीब 1 लाख 18 हजार किसानों की रजिस्ट्री अभी तक अधूरी है। इन्हें 30 नवंबर 2025 तक यह प्रक्रिया पूरी करनी होगी। कृषि विभाग ने स्पष्ट किया है कि रजिस्ट्री न कराने वालों को न सिर्फ पीएम किसान की राशि रुकेगी, बल्कि विभाग की अन्य योजनाओं का लाभ भी नहीं मिलेगा।
सकलडीहा में सबसे ज्यादा लंबित रजिस्ट्री
तहसीलों के अनुसार, सकलडीहा में सबसे अधिक 48,215, चकिया में 24,105, चंदौली में 23,618, पं. दीन दयाल उपाध्याय नगर में 19,208 और नौगढ़ में 3,607 फार्मर रजिस्ट्री अब भी पेंडिंग हैं। अधिकारियों ने किसानों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द रजिस्ट्री प्रक्रिया पूरी करें।
जरूरी दस्तावेज और प्रक्रिया
रजिस्ट्री के लिए किसानों को अपने सभी भूखंडों की खतौनी, आधार कार्ड और आधार से लिंक मोबाइल नंबर साथ रखना होगा। किसान स्वयं भी http://upfr.agristack.gov.in पोर्टल या ‘Farmer Registry UP’ मोबाइल ऐप के जरिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके अलावा कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर भी यह कार्य निर्धारित शुल्क देकर कराया जा सकता है।
ओटीपी किसी से साझा न करें
अधिकारी भीमसेन ने कहा कि किसान किसी भी परिस्थिति में अपना ओटीपी किसी अन्य व्यक्ति से साझा न करें। यह केवल कृषि, राजस्व, पंचायती या सीएससी कर्मियों के माध्यम से ही सुरक्षित तरीके से पूरा करें। समय सीमा तक रजिस्ट्री न कराने पर किसान सम्मान निधि और अन्य सरकारी योजनाओं से वंचित हो जाएंगे।
ALSO READ – डीएलएड पेपर लीक का मास्टरमाइंड निकला सट्टेबाज, शराब की दुकान पर करता था काम