
Chandauli News: सकलडीहा विधानसभा क्षेत्र के कुरहना गाड़ी घाट के पास बने सरदार वल्लभभाई पटेल स्मृति द्वार पर मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल का फोटो लगा बोर्ड लगाए जाने से सियासी तापमान बढ़ गया है। यह इलाका सकलडीहा विधानसभा के अंतर्गत आता है, ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर एक विधायक अपने क्षेत्र से बाहर बोर्ड क्यों लगवा रहे हैं।
स्थानीयों ने उठाए सवाल
ग्रामीणों का कहना है कि मुगलसराय कस्बे और आसपास की सड़कों की हालत खराब है,कहीं गड्ढे, तो कहीं जलभराव की समस्या। ऐसे में अपने क्षेत्र की अनदेखी कर दूसरे इलाके में प्रचार बोर्ड लगाना जनता को खटक रहा है।
सपा विधायक ने बताया अनुचित
इस पर सपा विधायक प्रभुनारायण यादव ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि, किसी विधायक द्वारा दूसरे विधानसभा क्षेत्र में बोर्ड लगाना या प्रचार करना पूरी तरह अनुचित और गैरकानूनी है। विधायक निधि या सरकारी खर्च का उपयोग केवल अपने क्षेत्र में किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि वे इस मामले की जांच कराएंगे और देखेंगे कि यह कार्य किनके माध्यम से हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि सरदार पटेल महापुरुष हैं, उनके नाम से गेट लगाने पर किसी को आपत्ति नहीं, लेकिन यह कार्य नियमसम्मत होना चाहिए।
विधायक प्रतिनिधि ने दी सफाई
मुगलसराय विधायक प्रतिनिधि संजय कनौजिया ने बताया कि 9.46 करोड़ रुपये की लागत से विधायक निधि के तहत बहादुरपुर से कुरहना मोड़ तक सड़क निर्माण कराया गया है। उन्होंने कहा कि अगर किसी को आपत्ति थी तो काम रोकने की मांग क्यों नहीं की गई। साथ ही उन्होंने कहा कि वे संबंधित विभाग के जेई से इस पर बात करेंगे।
राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज
यह मामला अब स्थानीय राजनीति के केंद्र में है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब अपने क्षेत्र में विकास कार्य अधूरे हैं, तो दूसरे विधानसभा में बोर्ड लगाकर “विकास दिखाने” की क्या जरूरत थी। फिलहाल यह विवाद भाजपा और सपा नेताओं के बीच नए राजनीतिक टकराव का कारण बन गया है।
ALSO READ – Chandauli News: चकिया में देव दीपावली की भव्य तैयारी, 11 हजार दीपों से जगमगाएंगे मां काली मंदिर और घाट