
PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 7 नवंबर को दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच रहे हैं। पीएम करीब 16 घंटे काशी में रहेंगे और इस दौरान कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। वह बरेका अतिथि गृह में रात्रि विश्राम करेंगे और 8 नवंबर की सुबह बनारस रेलवे स्टेशन से चार नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।
चार नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात
प्रधानमंत्री मोदी बनारस से खजुराहो, लखनऊ से सहारनपुर, फिरोजपुर से दिल्ली और एर्नाकुलम से बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को रवाना करेंगे। खास बात यह है कि वाराणसी से खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस पूर्वांचल के यात्रियों और श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ा तोहफा साबित होगी। इस नई ट्रेन से वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट और खजुराहो जैसे धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों की यात्रा पहले से कहीं तेज़, सुविधाजनक और समय बचाने वाली होगी।
पीएम मोदी का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री शुक्रवार शाम 5:10 बजे भभुआ से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद वह सड़क मार्ग से बरेका गेस्ट हाउस पहुंचेंगे और वहीं रात्रि विश्राम करेंगे। 8 नवंबर की सुबह 8:10 बजे, मोदी बनारस (मंडुवाडीह) रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर पहुंचकर खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। इस दौरान वे ट्रेन में सफर करने वाले स्कूली बच्चों से संवाद भी करेंगे।
काशी में होगा भव्य स्वागत
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर वाराणसी को दुल्हन की तरह सजाया गया है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने 8 स्वागत द्वार बनाए हैं, जहां ढोल-नगाड़ों, फूलों की वर्षा, शंखनाद और बैंडबाजे से पीएम मोदी का भव्य अभिनंदन किया जाएगा। एयरपोर्ट से लेकर बरेका गेस्ट हाउस तक का मार्ग भगवामय हो गया है। चौराहों, अंडरपास और फ्लाईओवरों को तिरंगी और भगवा लाइटों से सजाया गया है।
पर्यटन उद्योग को नई उड़ान
नई वंदे भारत ट्रेनों के शुरू होने से धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को नया आयाम मिलेगा। वाराणसी से खजुराहो का सफर लगभग 2 घंटे 40 मिनट कम हो जाएगा। इससे यात्रियों के लिए यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल खजुराहो तक पहुंचना और भी आसान होगा। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, यह पहल भारत के पर्यटन उद्योग को नई ऊंचाई देने में अहम भूमिका निभाएगी।
ALSO READ – Dark Pattern Scam: डिस्काउंट की आड़ में जाल! समझिए Online Shopping का ‘Dark Pattern’ गेम