Chandauli News: अलीनगर में टेंपो चालक की संदिग्ध मौत, गले पर मिले चोट के निशान

Spread the love & Share it

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली के अलीनगर थाना क्षेत्र के बरहुली गांव के पास माइनर में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान नेगुरा गांव निवासी दीपक पांडेय के रूप में हुई है, जो पेशे से टेंपो चालक था। परिजनों ने दीपक की हत्या की आशंका जताई है, क्योंकि शव के गले पर चोट के गहरे निशान पाए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक, दीपक पांडेय रोज की तरह 4 नवंबर की रात करीब 10 बजे घर से निकला था। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। परिजन पूरी रात उसकी तलाश में जुटे रहे। अगले दिन यानी 5 नवंबर को बरहुली गांव के पास माइनर में उसका शव मिला। हालांकि, पहचान अगले दिन 6 नवंबर को पोस्टमार्टम से पहले हो सकी।

दीपक का टैम्पो टेंगरा मोड़ से चंदौली मार्ग पर चलाया करता था। परिवार का कहना है कि दीपक की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि की जाएगी। हालांकि, गले पर मिले निशान हत्या की ओर इशारा करते हैं। पुलिस ने कहा कि जांच के बाद सच्चाई सामने आएगी।

ALSO READ – चंदौली में शराब ठेके पर युवकों की दबंगई! सेल्समैन से मारपीट का वीडियो वायरल


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *