Chandauli News: BSA ने किया औचक निरीक्षण, हस्ताक्षर कर गायब मिले तीन शिक्षामित्र

Spread the love & Share it

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली के बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) सचिन कुमार ने शनिवार को सदर ब्लॉक के तीन प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों की उपस्थिति, शिक्षा की गुणवत्ता और मध्याह्न भोजन (Mid-Day Meal) की व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया। निरीक्षण में तीन शिक्षामित्रों की बड़ी लापरवाही सामने आई, जिन्होंने उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर तो किए, लेकिन स्कूल में मौजूद नहीं थे।

सामने आई शिक्षामित्रों की लापरवाही

BSA ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय माधवपुर में शिक्षामित्र उषा देवी, और प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर प्रथम में शिक्षामित्र संतोष कुमार सिंह व रीना देवी उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर करने के बावजूद स्कूल से नदारद मिले। जब BSA ने इस पर सवाल किया, तो प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि उषा देवी अस्वस्थ हैं और दवा लेने गई हैं। हालांकि, BSA ने इसे गंभीरता से लेते हुए तीनों शिक्षामित्रों से तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने का निर्देश जारी किया है।

बच्चों संग खाया मिड-डे मील

निरीक्षण के दौरान BSA सचिन कुमार ने प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर प्रथम और जयरामपुर में मध्याह्न भोजन (Mid-Day Meal) की गुणवत्ता का भी निरीक्षण किया। सुल्तानपुर में उन्होंने बच्चों के साथ बैठकर खुद खाना चखा। उन्होंने कहा कि भोजन की गुणवत्ता मानक के अनुरूप और संतोषजनक है। जयरामपुर विद्यालय में भी मिड-डे मील सही पाया गया। इससे स्पष्ट है कि बीएसए बच्चों के पोषण और स्वास्थ्य को लेकर पूरी तरह सजग हैं।

कक्षाओं में पहुंचे, बच्चों से पूछे सवाल

BSA ने प्राथमिक विद्यालय जयरामपुर में कक्षाओं का निरीक्षण करते हुए बच्चों से शैक्षणिक प्रश्न पूछे। उन्होंने शिक्षकों को बेहतर शिक्षण विधि अपनाने, स्कूल परिसर की साफ-सफाई और अनुशासन बनाए रखने के निर्देश दिए।

सख्त संदेश: लापरवाही पर नहीं होगी ढिलाई

BSA ने स्पष्ट कहा कि “शिक्षा और अनुशासन में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया कि सभी विद्यालयों में नियमित निगरानी रखी जाए और विभागीय योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।

ALSO READ – Chandauli News: अलीनगर में टेंपो चालक की संदिग्ध मौत, गले पर मिले चोट के निशान


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *