
Varanasi News: सिगरा थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात पुलिस और कुख्यात अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में बिजनौर का रहने वाला गैंगस्टर आसिफ पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी जीशान पुलिस के हत्थे चढ़ गया। दोनों आरोपी जहरखुरानी और टप्पेबाजी की वारदातों में लंबे समय से सक्रिय बताए जा रहे हैं।
लहरतारा में लगी नाकाबंदी
सिगरा पुलिस शनिवार रात को इनपुट मिला कि दो संदिग्ध अपराधी एक ऑटो में सवार होकर लहरतारा की ओर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने लहरतारा ओवरब्रिज के नीचे नाकाबंदी कर दी। थोड़ी देर में ऑटो जैसे ही वहां पहुंचा, पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और भागने की कोशिश की।
गोली लगते ही गिर पड़ा गैंगस्टर
पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें आसिफ के पैर में गोली लगी और वह मौके पर गिर पड़ा। सिगरा थाना प्रभारी संजय मिश्रा और रोडवेज चौकी प्रभारी कुमार गौरव सिंह की अगुवाई में टीम ने तुरंत दोनों को दबोच लिया। घायल आसिफ को तत्काल अस्पताल भेजा गया, जबकि जीशान को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया।
बदमाशों का नेटवर्क वाराणसी से बिजनौर तक फैला
एसीपी डॉ. ईशान सोनी ने बताया कि घायल अपराधी आसिफ, ग्राम रेहरा, पोस्ट हीमपुर दीपा, थाना हीमपुर दीपा, जनपद बिजनौर का निवासी है। उसका साथी जीशान, रायपुर थाना क्षेत्र के हरिसिंह का भोगला गांव (बिजनौर) का रहने वाला है। दोनों अपराधी वाराणसी समेत कई जिलों में जहरखुरानी और लूटपाट के मामलों में वांछित हैं। सिगरा थाने में भी इनके खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
बड़ी वारदात की साजिश नाकाम
पुलिस के मुताबिक, ये दोनों अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से वाराणसी पहुंचे थे, लेकिन पुलिस की सतर्कता ने उनकी योजना नाकाम कर दी। फिलहाल घायल आसिफ का इलाज चल रहा है और पुलिस टीम उससे पूछताछ कर रही है ताकि गैंग के बाकी सदस्यों तक पहुंचा जा सके।
ALSO READ – मेरा बनारस बदल रहा है… नन्हें छात्र की कविता सुनकर भावुक हुए पीएम मोदी