
Varanasi News: लंका थाना क्षेत्र के मलहिया इलाके में स्थित रामावतार बिल्डा गेस्ट हाउस में एक सनसनीखेज घटना सामने आई। यहां एक युवक ने अपनी 26 वर्षीय प्रेमिका पर हत्या की नीयत से गला दबाकर हमला किया और उसे गंभीर हालत में छोड़कर फरार हो गया।
पुलिस के अनुसार, दोनों के बीच पिछले तीन से चार वर्षों से प्रेम संबंध थे और वे एक-दूसरे को बचपन से जानते थे। परिजनों को भी इनके रिश्ते की जानकारी थी। युवती वाराणसी के एक कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी। युवक को शक था कि उसकी प्रेमिका की किसी अन्य युवक से दोस्ती हो गई है। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ता गया। दो दिन पहले युवक ने युवती को वाराणसी बुलाया था, जिस पर वह राजी हो गई। दोनों ने लंका क्षेत्र स्थित गेस्ट हाउस में एक कमरा बुक कराया और वहीं ठहरे।
बीती रात करीब एक बजे दोनों के बीच फिर झगड़ा हुआ। गुस्से में आकर युवक ने युवती का गला दबाया और उसे मृत समझकर कमरे से भाग निकला। इसके बाद वह लखनऊ पहुंच गया, जहां उसने आत्महत्या करने की कोशिश की। बाद में उसने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी।
परिजनों ने तुरंत लखनऊ पुलिस को सूचित किया, जिसने युवक को हिरासत में ले लिया। लखनऊ पुलिस से सूचना मिलने पर लंका थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गेस्ट हाउस का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। कमरे में युवती बेहोश हालत में पड़ी मिली। उसे तत्काल बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने गेस्ट हाउस संचालक को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। लंका थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि युवक ने पूछताछ में अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने प्रेमिका पर दूसरे युवक से संबंध होने के शक में यह कदम उठाया।
ALSO READ – वाराणसी में मुठभेड़: पुलिस की गोली से कुख्यात गैंगस्टर ढेर, साथी भी गिरफ्तार