Varanasi News: रामनगर में बवाल, प्रधानपक्ष और ग्रामीणों में भिड़ंत, पुलिस पर हुआ पथराव

Spread the love & Share it

Varanasi News

Varanasi News: रामनगर के सुल्तानपुर गांव में रविवार को चुनावी रंजिश में प्रधान के परिवार और दूसरे गुट में मारपीट हो गई। मामले में रामनगर पुलिस पर एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया। दोपहर 12 बजे के बाद दुर्गा मंदिर-लंका मार्ग जाम कर धरने पर बैठ गए। रात करीब 9 बजे पुलिस ने लाठी भांजी तो ग्रामीणों ने पथराव किया। पुलिस की जीप तोड़ दी।

डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल के अनुसार पथराव में आदमपुर थाने के कांस्टेबल जगदीश समेत आठ पुलिसकर्मी चोटिल हुए हैं। वहीं देर रात पुलिस ने गांव के 27 पुरुष और 10 महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। उन पर हत्या का प्रयास, बलवा और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने समेत कई गंभीर धाराएं लगाई गई हैं।

एक पक्ष के विशेष कुमार मौर्य का आरोप है कि प्रधानपति मनोज मौर्य पंचायत चुनाव को लेकर रंजिश रखते हैं। रविवार को जलापूर्ति नहीं होने पर उनके ट्यूबेल ऑपरेटर भतीजे से शिकायत करने उनके घर पहुंचे। वहां दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें विशेष, रोहित सहित अन्य लोगों को चोटें आईं। इसकी सूचना विशेष ने 112 नम्बर पर दी। पुलिस दोनों पक्षों थाने ले आई।

आरोप है कि सत्ता पक्ष के दबाव में पुलिस ने घायल रोहित, विशेष मौर्य का मेडिकल भी नहीं कराया और थाने पर बैठा लिया। प्रधान रितु मौर्या और उनके भतीजे का मेडिकल कराकर विपक्ष के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। इससे आक्रोशित सैकड़ों लोगों ने थाने का घेराव कर दिया। इनमें महिलाएं भी थीं। थाने पर सुनवाई नहीं होने पर दुर्गा मंदिर लंका मार्ग को दोनों ओर बल्ली लगाकर बंद कर दिया और धरने पर बैठ गए।

मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गा सिंह एवं पुलिसकर्मियों को देखते ही महिलाएं भड़क गई। ग्रामीण पुलिस अधिकारी को बुलाने, पकड़े गए लोगों को छोड़ने, प्रधानपति, उनके भतीजे पर कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। इस बीच रात करीब 9 बजे एसीपी कोतवाली डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी पहुंचे। पुलिस ने धरना दे रहे लोगों पर लाठी फटकारी तो भगदड़ मच गई।

फोर्स के साथ गांव में घुसे

रविवार रात में ही डीसीपी काशी, एसीपी कोतवाली पुलिस एवं पीएसी बल के साथ गांव में घुसे। पुलिस पर पथराव करने वालों की गिरफ्तारी के लिए देर रात तक दबिश जारी थी। कुछ परिवार घरों पर ताला लगाकर भाग गए। जबकि कई लोगों ने खुद को अंदर बंद कर लिया था।

ALSO READ – UP में 23 एडिशनल एसपी के तबादले, वाराणसी को मिला नया अपर पुलिस उपायुक्त


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *