राइसिन जहर से हजारों लोगों को मारने की थी साजिश, गुजरात ATS ने 3 आतंकियों को किया गिरफ्तार

Spread the love & Share it

Gujarat ATS arrested 3 terrorists

Gujarat ATS arrested 3 terrorists: गुजरात एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) ने देश में बड़ी आतंकी साजिश को विफल करते हुए तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये आरोपी आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) से जुड़े थे और राइसिन (Ricin) नामक घातक जहर तैयार कर अहमदाबाद, लखनऊ और दिल्ली में एक साथ बड़े हमले करने की योजना बना रहे थे। एटीएस ने इनके कब्जे से दो ग्लॉक पिस्तौल, एक बेरेटा, 30 कारतूस और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है।

पाकिस्तान हैंडलर से जुड़ा नेटवर्क

एटीएस की पूछताछ में गिरफ्तार आरोपितों की पहचान हैदराबाद के डॉ. अहमद मोहियुद्दीन सैयद (35), शामली (उत्तर प्रदेश) के आजाद सुलेमान शेख, और लखीमपुर खीरी के मोहम्मद सुहैल के रूप में हुई है। तीनों को अदालत ने 17 नवंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। जांच में खुलासा हुआ है कि इनका संपर्क पाकिस्तान स्थित हैंडलर से था और हथियार व सामग्री की सप्लाई ड्रोन के माध्यम से की जा रही थी।

क्या है राइसिन, और कितना खतरनाक है?

एटीएस के अनुसार, आरोपी राजस्थान के हनुमानगढ़ से अरंडी (Castor) तेल मंगवाकर राइसिन बनाने की तैयारी में थे। राइसिन अरंडी के बीज से बनने वाला अत्यंत घातक बायोलॉजिकल टॉक्सिन है, जो साँस, निगलने या इंजेक्शन के माध्यम से शरीर में पहुंचने पर कुछ ही घंटों में मौत का कारण बन सकता है। विशेषज्ञों के मुताबिक, राइसिन की थोड़ी सी मात्रा सायनाइड से भी अधिक जानलेवा होती है।

जांच में पता चला है कि आरोपियों ने अहमदाबाद, लखनऊ और दिल्ली के संवेदनशील इलाकों की रेकी की थी। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे राइसिन तैयार कर छोटे व्यापारियों को बेचने या सार्वजनिक स्थानों पर असर फैलाने की साजिश कर रहे थे। गिरफ्तार तीनों के खिलाफ BNS, UAPA, और Arms Act समेत कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

एटीएस डीआइजी सुनील जोशी ने कहा कि, यह राष्ट्र की सुरक्षा के लिए एक बड़ी सफलता है। हम इस नेटवर्क की हर कड़ी की जांच कर रहे हैं और जल्द ही पूरे मॉड्यूल को बेनकाब किया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस या एटीएस को दें।

ALSO READ – सनकी प्रेमी ने गेस्ट हाउस में प्रेमिका का गला दबाया, फिर खुदकुशी को निकला लखनऊ


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *