
Chandauli News: धीना थाना क्षेत्र में देसी शराब की दुकान पर हुई मारपीट और लूटपाट की घटना का पुलिस ने 72 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने घटना में शामिल तीनों आरोपियों को अवही गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान आशुतोष सिंह उर्फ सोपाडू (डबरिया), लक्ष्मण सिंह प्रधान और दीपक सिंह उर्फ मटरू (नौली गांव) के रूप में हुई है।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि शराब दुकान के सेल्समैन ने उधार में शराब देने से मना किया था, जिसके बाद विवाद बढ़ गया और उन्होंने मारपीट कर दी।
घटना 7 नवंबर की देर शाम की है। बताया गया कि BJP स्टीकर लगी एक स्कॉर्पियो से तीन युवक धीना थाना क्षेत्र के अवही गांव स्थित देशी शराब की दुकान पर पहुंचे। उन्होंने वहां काम कर रहे सेल्समैन लाल बहादुर सिंह से शराब मांगी। जब उसने उधार देने से इंकार किया, तो तीनों युवकों ने उसके साथ हाथापाई की और जबरन ले जाने की कोशिश की।
इस दौरान विरोध करने पर आरोपियों ने सेल्समैन की पिटाई की और उसकी जेब में रखे 70 हजार रुपये भी छीन लिए। घटना दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।
अगले दिन पीड़ित लाल बहादुर सिंह ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने जांच में तेजी दिखाते हुए मंगलवार को तीनों आरोपियों को अवही गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया।
धीना थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद ने बताया कि तीनों के खिलाफ लूट और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष के अलावा सुरेश प्रकाश सिंह, पतई राम और मुकेश कुमार शामिल थे।
ALSO READ – रविदास मंदिर गया था युवक, अगली दिन मिला खून से लथपथ शव, सिर कूंचकर हत्या