इटली के कपल ने वाराणसी में लिए सात फेरे, निभाई सात वचन की परंपरा

Spread the love & Share it

Italian Couple Hindu Wedding

Italian Couple Hindu Wedding: काशी की पावन धरती पर इटली से आए कपल एंटोलिया और ग्लोरियस ने नवदुर्गा मंदिर में पूरे हिंदू रीति-रिवाजों के साथ सात फेरे लेकर सनातन संस्कृति को नमस्कार किया। काशी की गलियों में विदेशी जोड़े की भारतीय परंपरा में रची-बसी शादी ने श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को भावुक कर दिया। लाल जोड़े और चुन्नी में सजी दुल्हन एंटोलिया के हाथों में मेहंदी थी, माथे पर सिंदूर और चेहरे पर अपार सुकून। दूल्हा ग्लोरियस सफेद कुर्ता और पैंट में सादगी से खड़ा था।

मंत्रोच्चारण, सिंदूरदान, जयमाला और सप्तपदी जैसे हर रस्म वेदिक परंपरा के अनुसार पूरी की गई। खास बात यह रही कि हर मंत्र का अर्थ अंग्रेजी में बताया गया, ताकि एंटोलिया और ग्लोरियस हर संस्कार का महत्व समझ सकें। पूजा संपन्न कराने वाले आचार्य मनोज मिश्रा ने बताया कि जिनका गोत्र ज्ञात नहीं होता उन्हें कश्यप गोत्र में संकल्प दिलाया जाता है। उसी विधि से इस जोड़े का विवाह कराया गया। शादी के दौरान एंटोलिया ने भावुक होकर कहा- आई लव इंडिया, आई लव काशी।

उन्होंने कहा, “हिंदू परंपरा से शादी करना मेरे लिए आध्यात्मिक अनुभव जैसा है। सात वचनों का अर्थ जानना और सिंदूर लगवाने का एहसास अविस्मरणीय रहा।”

 एंटोलिया और ग्लोरियस

काशी में पूरा हुआ सपना

ग्लोरियस ने मुस्कराते हुए बताया कि वे दोनों ने एक माह पहले इटली में कोर्ट मैरिज की थी, लेकिन उनका सपना था कि जीवन के इस पवित्र बंधन को काशी में हिंदू विधि से निभाया जाए। दोनों पिछले 10 वर्षों से एक-दूसरे को जानते हैं। शादी की तैयारी भी उन्होंने खुद की, एंटोलिया ने बनारस के लोकल मार्केट से लाल जोड़ा खरीदा, जबकि ग्लोरियस ने रेड शर्ट और सफेद पैंट ली।

परिवार नहीं आया, फिर भी पूरी हुई रस्में

11 नवंबर को तय मुहूर्त पर नवदुर्गा मंदिर में वेदिक विधियों के साथ विवाह सम्पन्न हुआ। एंटोलिया के परिवारजन इटली से नहीं आ सके, तो उनके मुंह बोले पिता और भाई ने सभी रस्में निभाईं। वेद मंत्रों की गूंज, मंदिर की घंटियों की ध्वनि और गंगा तट की हवाओं में घुला यह ‘इटैलियन लव विद इंडियन ट्रेडिशन’ का संगम सबके दिलों को छू गया।

ALSO READ – रविदास मंदिर गया था युवक, अगली दिन मिला खून से लथपथ शव, सिर कूंचकर हत्या


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *