
Varanasi News: ऑनलाइन निवेश के बढ़ते चलन के बीच साइबर ठग अब शेयर मार्केट के नाम पर लोगों को निशाना बना रहे हैं। वाराणसी के गोलाघाट क्षेत्र में रहने वाली बागेश्वरी पांडेय इसी जाल में फंस गईं और देखते ही देखते उनके 12 लाख रुपये ठगों के खाते में चले गए।
ऐसे रचा गया ऑनलाइन ठगी का जाल
बागेश्वरी पांडेय के अनुसार, उनके मोबाइल पर एक संदेश आया जिसमें शेयर ट्रेडिंग से मोटी कमाई का वादा किया गया था। संदेश में दिए गए लिंक पर क्लिक करते ही वे एक व्हाट्सऐप ग्रुप में शामिल हो गईं, जहां उन्हें निवेश के “गोल्डन ऑफर” दिखाए गए।
ग्रुप में सक्रिय ठग खुद को ट्रेडिंग एक्सपर्ट बताकर भरोसा जीतते रहे। उन्होंने बागेश्वरी से अलग-अलग योजनाओं में पैसा लगाने के लिए कहा, और इसी बहाने महिला ने कुल 12 लाख रुपये कई खातों में ट्रांसफर कर दिए।
फायदे का वादा, फिर अचानक ..
शुरुआत में ठगों ने मुनाफे का झांसा दिया, लेकिन जैसे-जैसे रकम बढ़ती गई, उनकी बातों में बदलाव आने लगा। कुछ समय बाद उन्होंने बागेश्वरी से और 6 लाख रुपये की डिमांड की। तभी उन्हें शक हुआ कि वे किसी बड़ी धोखाधड़ी का शिकार हो चुकी हैं।
साइबर क्राइम पोर्टल पर दर्ज कराई शिकायत
महिला ने तुरंत cybercrime.gov.in पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस और साइबर सेल की टीमें ठगी में शामिल बैंक खातों और डिजिटल ट्रांजेक्शन की जांच कर रही हैं। पुलिस का कहना है कि ये इंटरनेशनल ऑनलाइन फ्रॉड नेटवर्क का हिस्सा हो सकता है, जो निवेश ऐप्स और व्हाट्सऐप ग्रुप्स के जरिए लोगों को झांसा देते हैं।
साइबर एक्सपर्ट की चेतावनी
साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसी घटनाओं में ठग पहले भरोसा जीतते हैं और फिर धीरे-धीरे पीड़ित को उच्च लाभ के लालच में फंसा लेते हैं।
- किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें
- अवसर के नाम पर तुरंत निवेश न करें
- निवेश से पहले स्रोत की जांच करें
ALSO READ – योगी सरकार का बड़ा फैसला: अब बेटियां भी करेंगी नाइट शिफ्ट, मिलेगा दोगुना वेतन और फुल सिक्योरिटी!