BJP की बंपर जीत के बाद दिल्ली मुख्यालय में जश्न, PM मोदी बोले- बिहार ने गर्दा उड़ा दिया

Spread the love & Share it

Bihar Election Results 2025

Bihar Election Results 2025: बिहार चुनाव 2025 में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में जोरदार जश्न मनाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी समारोह में पहुंचे और बिहारी अंदाज में गमछा लहराकर कार्यकर्ताओं के बीच जोश भर दिया। इस दौरान उन्होंने ना सिर्फ जीत को जनता का आशीर्वाद बताया, बल्कि विपक्ष पर तीखे राजनीतिक वार भी किए।

पीएम मोदी ने कहा, बिहार के लोगों ने गर्दा उड़ा दिया। जिस संख्या में आज बीजेपी ने सीटें जीती हैं, उतनी कांग्रेस ने पिछले छह चुनावों में भी नहीं जीतीं। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस का एक और विभाजन संभव है और विपक्ष को जनता का संदेश साफ समझ लेना चाहिए।

बंगाल की बारी अगली

पीएम मोदी ने कहा कि बिहार की जनता ने बंगाल में बीजेपी विजय का रास्ता साफ कर दिया है।
“गंगा बिहार से होकर बंगाल जाती है। बिहार ने जंगलराज खत्म किया, अब बंगाल भी करेगा।”
उन्होंने कहा कि आने वाले 5 सालों में बिहार तेजी से आगे बढ़ेगा, नए उद्योग लगेंगे, निवेश आएगा और पर्यटन व धार्मिक धरोहरों का कायाकल्प होगा।

कांग्रेस व आरजेडी पर पीएम मोदी के तीखे हमले

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस और आरजेडी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इन्हीं दलों ने बिहार की छवि खराब की।
उन्होंने कहा-

  • छठ पूजा को ड्रामा कहने वाली पार्टियां बिहार की संस्कृति का कितना सम्मान करती होंगी?
  • छठी मैया से इन लोगों ने आज तक माफी नहीं मांगी, बिहार के लोग इसे कभी नहीं भूलेंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि बिहार वो धरती है जिसने भारत को लोकतंत्र की जननी होने का गौरव दिया है और आज उसी भूमि ने लोकतंत्र पर हमला करने वालों को सबक सिखाया है।

“बिहार की नई एमवाई राजनीति- महिला और यूथ पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि बिहार की जनता ने तुष्टिकरण वाले पुराने MY (मुस्लिम-यादव) फॉर्मूले को पूरी तरह नकार दिया है।

अब बिहार का नया MY फॉर्मूला है, महिला और यूथ।

उन्होंने युवाओं को विशेष धन्यवाद देते हुए कहा कि वोटर लिस्ट शुद्धिकरण में युवा मतदाताओं ने ऐतिहासिक समर्थन दिखाया है। जंगलराज खत्म, शांति और विकास का युग”- पीएम मोदी ने बड़ा दावा किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार में एक समय नक्सलवाद और जंगलराज की वजह से मतदान 3 बजे तक भी मुश्किल हो जाता था।

लेकिन इस चुनाव में बिना डर के उत्सव की तरह वोटिंग हुई।

उन्होंने कहा-

  • “अब बिहार में जंगलराज कभी वापस नहीं आने वाला।”
  • “बिहार 25 सालों की स्वर्णिम यात्रा की ओर बढ़ चुका है।”

पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए की यह जीत विकास विरोधी ताकतों को करारा जवाब है।

हम तो जनता का दिल चुरा बैठे

जश्न के बीच पीएम मोदी ने कहा- “ये प्रचंड जीत जनता के अटूट विश्वास की जीत है। हम NDA के लोग जनता के सेवक हैं… और हम तो जनता जनार्दन का दिल चुरा कर बैठे हैं।”

उन्होंने बिहार की जनता का अभिनंदन करते हुए कहा कि यह जनादेश दिखाता है कि देश तेज विकास और स्थिर सरकार चाहता है।

ALSO READ – आखिर कहाँ चूक गया महागठबंधन? 5 वजहों ने पलट दिया खेल, NDA की होगी ऐतिहासिक जीत


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *