Bihar Election Result: NDA की जीत पर अखिलेश यादव का तंज- 202 सीटें मिलना हजम नहीं हो रहा

Spread the love & Share it

Bihar Election Result

Bihar Election Result: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रिएक्ट किया है। उन्होंने शनिवार (15 नवंबर) को मीडिया से बात करते हुए बड़ा बयान दिया है। अखिलेश यादव ने कहा कि उन्हें एनडीए की जीत हजम नहीं हो रही है।

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज प्रहार कसते हुए कहा कि आप कब तक महिलाओं को 10 हजार रुपये देंगे। आप सम्मान का जीवन नहीं देना चाहते हैं? सपा प्रमुख ने आगे कहा कि बीजेपी पलायन के मुद्दे पर कुछ काम नहीं करना चाहती है।

बिहार चुनाव के नतीजों पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव हमें जीत और हार से सबक सिखाते हैं। भाजपा कहने लगी है कि उन्हें महिलाओं से ज्यादा वोट मिले। कब तक 10 हजार रुपये दोगे? आप सम्मान का जीवन नहीं देना चाहते हैं?

उन्होंने आगे कहा कि बिहार में पलायन न हो बीजेपी इसके लिए कोई काम नहीं कर रही है। उन्होंने 202 सीटें जीतीं। यह हजम नहीं हो रहा है। हमें इस मानक को पार करना होगा। बिहार की जीत उत्तर प्रदेश की जीत की बराबरी नहीं कर सकती। हम उत्तर प्रदेश के लिए तैयार हैं।

NDA की बंपर जीत

बीजेपी ने इस बार शानदार प्रदर्शन किया और 89 सीटों पर जीत हासिल की है। और पिछले चुनाव के मुकाबले 15 सीटों पर बढ़त बनाते हुए राज्य की सबसे बढ़ी पार्टी बनकर उभरी है। वहीं जेडीयू ने भी अच्छी जीत दर्ज करते हुए 85 सीट अपने नाम की है। पिछले चुनाव की तुलना में इस बार 42 सीटों पर बढ़त बनाई हैं। चिराग पासवना की पार्टी लोजपा (RV) ने 19 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि जीतन राम मांझी की हम ने 5 सीट और उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएम ने 4 सीट जीती है। इन पार्टियों का गठबंधन को निर्णयक बहुमत दिलाने में अच्छा सहयोग रहा।

ALSO READ – हार के बाद लालू के परिवार में कलह बढ़ी.. रोहिणी आचार्य ने राजनीति और रिश्ता-दोनों छोड़ने का किया ऐलान


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *