
Chandauli News: चंदौली के धानापुर कस्बे में सोमवार दोपहर एक ठगी की वारदात सामने आई, जहां दो उचक्कों ने महिला को नशीला पदार्थ सूंघाकर उसके सोने के आभूषण लेकर फरार हो गए। घटना इतनी तेजी से हुई कि पीड़िता कुछ समझ भी नहीं पाई और आरोपी मौके से बाइक पर फरार हो गए। पूरी वारदात पास के CCTV कैमरे में कैद हो गई है।
महराईं गांव निवासी मुन्ना की पत्नी धानापुर में मुराही प्रधान के यहां कागजात बनवाने आई थीं। पीड़िता ने बताया कि वह बाजार में पहुंची तभी दो युवक उनके पास आए और एक काले रंग का कागज पकड़ा दिया। युवकों ने दावा किया कि कागज में पैसे रखे हैं और उन्हें ले लेना चाहिए।
महिला के मना करने पर भी आरोपियों ने जबरदस्ती वह कागज उसके हाथ में थमा दिया। महिला का कहना है कि संभवतः उस कागज में कोई नशीला या चकरा देने वाला पदार्थ था, जिसे पकड़ते ही वह कुछ क्षणों के लिए असमंजस में आ गई।
इसी दौरान दोनों उचक्कों ने महिला के कानों की सोने की बाली और गले का लॉकेट उतार लिया। जब तक वह होश में आई, तब तक आरोपी बिना नंबर वाली राइडर बाइक से फरार हो चुके थे। पीड़िता ने पास के लोगों को अपनी आपबीती सुनाई, जिसके बाद घटना की जानकारी क्षेत्र में फैल गई। CCTV फुटेज के आधार पर दोनों आरोपियों की पहचान की कोशिश चल रही है।
पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है और जल्द ही दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।
ALSO READ – फर्जी पैन कार्ड मामले में आज़म खां और बेटे अब्दुल्ला को 7 साल की सजा, कोर्ट से सीधे भेजे गए जेल