
Chandauli News: चंदौली में अपराध पर शिकंजा कसने की मुहिम के बीच मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने सोमवार को, घर में छिपे बैठे 6 महीने के लिए जिला बदर अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजा। आरोपी की पहचान हरिशंकरपुर निवासी ओमप्रकाश के रूप में हुई, जिसके खिलाफ कई थानों में आधा दर्जन से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।
जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग ने पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर ओमप्रकाश को सक्रिय आपराधिक गतिविधियों के चलते जिला बदर किया था। आदेश के अनुसार उसे जनपद सीमा से बाहर रहना था, लेकिन वह कानून की धज्जियाँ उड़ाते हुए चोरी-छिपे अपने ही घर में रहने लगा।
इसी बीच पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चल रहे अभियान के दौरान सूचना मिली कि जिला बदर अपराधी अपने घर पर मौजूद है। मुगलसराय पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हरिशंकरपुर गांव से ओमप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया। उसे जिला बदर कानून के उल्लंघन में हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है।
पूछताछ में ओमप्रकाश ने बताया कि आदेश के बाद वह कुछ दिन अन्य जिलों में भटकता रहा, लेकिन आपराधिक छवि के चलते कहीं ठहरने की जगह नहीं मिली। मजबूर होकर वह अपने घर लौट आया और कई दिनों तक पुलिस से बचने के लिए छिपकर रहने लगा।
मुगलसराय कोतवाल गगनराज सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ गंभीर अपराधों के आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी करने वाली टीम में कोतवाल गगनराज सिंह के साथ अभिषेक शुक्ला, अजय कुमार, मनोज तिवारी और शशि किरण राय शामिल रहे।
ALSO READ – नशीला पदार्थ सुंघाकर महिला की बाली-लॉकेट ले उड़े उचक्के, CCTV में कैद पूरी वारदात