चंदौली में बालू माफियाओं पर कसा शिकंजा: 11 ट्रक सीज, चार वाहन मालिकों पर FIR

Spread the love & Share it

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली में अवैध खनन और राजस्व चोरी पर नकेल कसने के लिए खनन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम लगातार हाईवे पर सख्त अभियान चला रही है। इसी कार्रवाई के दौरान टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए अवैध रूप से लाल बालू लादकर ले जाए जा रहे 11 ट्रकों को सीज कर दिया।

खनन निरीक्षक सिद्धार्थ शंकर पांडेय के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में यूपी-बिहार बॉर्डर स्थित नौबतपुर के पास वाहनों की जांच की गई। जांच के दौरान पकड़े गए ट्रकों के पास जरूरी दस्तावेज नहीं मिले, जिसके बाद सभी ट्रकों को सीज कर नवीन मंडी चौकी में खड़ा कर दिया गया।

इसके साथ ही गलत दस्तावेजों और राजस्व चोरी के आरोप में चार वाहन स्वामियों के खिलाफ सैयदराजा व सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। खनन निरीक्षक ने स्पष्ट कहा कि राजस्व चोरी कर अवैध परिवहन करने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।

उन्होंने यह भी बताया कि केवल वाहन मालिक ही नहीं, बल्कि अवैध रूप से ट्रकों को पास कराने वाले गिरोह के सदस्यों पर भी निगरानी रखी जा रही है। ऐसे लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी ताकि अवैध खनन और परिवहन करने वालों पर कड़ी रोक लगाई जा सके।

खनन और पुलिस विभाग की यह संयुक्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, जिससे जनपद में अवैध खनन पर प्रभावी रोक लगाने की उम्मीद है।

ALSO READ – Chandauli News: घर में छिपा बैठा था जिला बदर अपराधी, चंदौली पुलिस ने दबोचा


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *