पुलिस को अपशब्द कहने वाला युवक खुद पहुंचा थाने, हाथ जोड़कर मांगी माफी- जानें पूरा मामला

Spread the love & Share it

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली में शनिवार को सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मी को अपशब्द कहे जाने के आरोप में चर्चा में आए युवक स्वयं सदर कोतवाली पहुंच गया। युवक ने इंस्पेक्टर दुर्गेश यादव को लिखित प्रार्थना पत्र सौंपते हुए गलती स्वीकार की और हाथ जोड़कर माफी मांगी।

आरोपी उदित नारायण सिंह उर्फ महादेव ने बताया कि उसके एक सहयोगी का नाम “दरोगा” है, और वह उसी को डांट रहा था। इस दौरान किसी ने चुपके से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने समझ लिया कि वह पुलिस विभाग के दरोगा को अपशब्द कह रहा है, जिससे मामला तूल पकड़ गया।

तीन दिन पहले धरौली ऑटो स्टैंड का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें युवक को “दरोगा” नाम लेकर अभद्र टिप्पणी करते देखा गया था। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई की और आरोपी को हिरासत में लेकर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया था। जमानत मिलने के बाद शनिवार को युवक सीधे कोतवाली पहुंचा और माफीनामा सौंपकर सफाई दी।

महादेव ने कहा कि वह कानून व्यवस्था पर पूरा भरोसा रखता है और आगे भी नियमों का पालन करेगा। इंस्पेक्टर दुर्गेश यादव ने चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में ऐसी हरकत दोबारा सामने आने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ALSO READ – Chandauli News: बांध में डूबे युवक का शव 5 दिन बाद मिला, परिजनों में मातम


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *