चंदौली में मनाया गया पुलिस झंडा दिवस, यूपी पुलिस के गौरवशाली इतिहास को किया याद

Spread the love & Share it

Chandauli News

Chandauli News: पुलिस लाइन में रविवार को पुलिस झंडा दिवस उत्साह और सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस का इतिहास शौर्य, त्याग और कर्तव्यनिष्ठा से भरा हुआ है। समाज को भयमुक्त वातावरण देने में पुलिस जवानों ने अनेक बार अपने प्राणों की आहुति देकर राष्ट्र के प्रति सर्वोच्च समर्पण का उदाहरण प्रस्तुत किया है।

एएसपी दिगंबर कुशवाहा ने बताया कि वर्ष 1952 में 23 नवंबर को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने उत्तर प्रदेश पुलिस को पुलिस ध्वज प्रदान किया था। गौरव की बात यह है कि यूपी पुलिस पूरे देश का पहला राज्य पुलिस बल है जिसे अपनी उत्कृष्ट सेवाओं और अद्वितीय योगदान के लिए यह सम्मान प्राप्त हुआ।

उन्होंने कहा कि पुलिस ध्वज वीरता, अनुशासन और समर्पण का प्रतीक है, जो हर पुलिसकर्मी को अपने कर्तव्यों का निर्वहन निष्ठा और साहस के साथ करने की प्रेरणा देता है। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस महानिदेशक का संदेश भी पढ़कर सुनाया और विभाग की गरिमा बनाए रखने का संकल्प दोहराया।

पुलिस लाइन के साथ-साथ जनपद के सभी थानों और पुलिस चौकियों पर भी ध्वजारोहण कर पुलिस झंडा दिवस मनाया गया। एएसपी ने कहा कि समाज पुलिस से बड़ी उम्मीदें रखता है और यह हमारा दायित्व है कि लोगों को सुरक्षित और भयमुक्त वातावरण प्रदान करते हुए इस विश्वास को कायम रखा जाए।

ALSO READ – चंदौली में दवा व्यापारी के परिवार से मिले सपा प्रदेश अध्यक्ष, बोले- BJP राज में कानून-व्यवस्था फेल!


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *