
Chandauli News: चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में सात दिन पहले लापता हुई तीन बच्चियों का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है, जिसके चलते परिजन बेहद चिंतित हैं। परिजनों के अनुसार, 17 नवंबर को तीनों बच्चियां घर से स्कूल के लिए निकली थीं, लेकिन दोपहर बाद संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गईं। देर शाम तक घर न लौटने पर परिवार ने खोजबीन शुरू की और पुलिस को सूचना दी। इसके आधार पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
मुगलसराय के सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि बच्चियों की गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस लगातार तलाश में जुटी हुई है। शिवाला और चंधासी चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं, जो सभी संभावित स्थानों पर छापेमारी और पूछताछ कर रही हैं।
पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में एक अहम सुराग मिला है। तीनों बच्चियां आखिरी बार वाराणसी के कोनिया-कज्जाकपुर इलाके में कैमरे में दिखाई दी थीं। इस आधार पर पुलिस ने वाराणसी क्षेत्र में भी तलाश तेज कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि मामले को शीर्ष प्राथमिकता पर रखा गया है और जल्द ही बच्चियों को ढूंढ लेने का दावा किया गया है।
इधर, बच्चियों के परिजन लगातार पुलिस सहायता केंद्र और थानों के चक्कर लगा रहे हैं और सुरक्षित तलाश की उम्मीद कर रहे हैं। लगातार सात दिन बीतने के बाद भी बच्चियों का न मिलना स्थानीय क्षेत्र में चिंताओं और चर्चाओं का विषय बना हुआ है।