
Chandauli News: चंदौली के सैयदराजा क्षेत्र के काजीपुर स्थित शराब की दुकान के पास रविवार रात छोटू सिंह नाम के युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद गांव में तनाव फैल गया। पुलिस ने मृतक के पिता रामबली सिंह की तहरीर पर छह आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।
जानकारी के अनुसार, सैयदराजा कोतवाली क्षेत्र के बगही कुंभापुर निवासी छोटू सिंह अपने साथी विनायक सिंह के साथ काजीपुर शराब की दुकान पर गए थे, जहां रात में किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। आरोप है कि इसी दौरान विनायक और उसके साथियों ने पास में रखे बांस के डंडों से छोटू सिंह पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल छोटू को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
वहीं आरोपित विनायक का दावा है कि छोटू स्कूटी और ट्रैक्टर की टक्कर में घायल हुए थे और इसी दौरान उनकी मौत हो गई। हालांकि पुलिस की जांच और सीसीटीवी फुटेज में सच्चाई सामने आ गई। फुटेज में साफ दिखा कि छोटू की मौत सड़क हादसे में नहीं, बल्कि मारपीट के दौरान हुई थी।
पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो सड़क किनारे जगह-जगह खून के धब्बे पाए गए, जिससे साफ हो गया कि मामला दुर्घटना का नहीं, बल्कि गंभीर हमले का है। इसके बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की, जिसमें आरोपितों की संदिग्ध गतिविधियां रिकॉर्ड मिल गईं।
थाना प्रभारी विंदेश्वरी प्रसाद पांडेय ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मामले में छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और दो लोगों से पूछताछ चल रही है।
ALSO READ – Chandauli News: मुगलसराय में 7 दिन से लापता तीन बच्चियां, आखिरी बार दिखी वाराणसी में