
Varanasi News: वाराणसी के पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय से शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक महिला मरीज से वार्ड ब्वाय द्वारा दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग की पुष्टि उच्चस्तरीय जांच में हुई है। लगभग तीन महीने पुराने इस मामले में आरोपी पिछले 15 दिनों से फरार है।
मिली जानकारी के अनुसार, दो माह पहले इलाज कराने आई महिला को आरोपी वार्ड ब्वाय ने झांसे में लेकर अस्पताल परिसर स्थित एक खाली कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया। आरोपी ने वारदात का वीडियो भी बनाया और उसे आधार बनाकर बार-बार महिला को ब्लैकमेल करते हुए अपनी मनमानी करता रहा। मानसिक उत्पीड़न से तंग आकर महिला ने विषाक्त पदार्थ खा लिया, जिसके बाद उसे भर्ती कराया गया।
इसी दौरान पीड़िता ने मौका देखकर अस्पताल के सीएमएस को पूरी घटना बताई। गंभीर आरोपों पर अस्पताल प्रशासन हरकत में आया और चार सदस्यीय समिति गठित कर जांच शुरू की गई। जांच में दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के आरोप सही पाए गए।
सीएमएस डॉ. आर.एस. राम ने बताया कि जांच रिपोर्ट कार्रवाई की संस्तुति के साथ आगे भेज दी गई है। आरोपी वार्ड ब्वाय फरार है। उन्होंने कहा कि फिलहाल पीड़िता की ओर से पुलिस को औपचारिक शिकायत की पुष्टि नहीं है, लेकिन यदि पुलिस कार्रवाई शुरू करती है तो अस्पताल प्रशासन पूरी तरह सहयोग करेगा।
ALSO READ – चंदौली में शराब की दुकान के सामने युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या