
Chandauli News: चंदौली में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा टल गया, जब एक CNG टेंपो में चलते समय अचानक आग लग गई। अलीपुर थाना क्षेत्र के ककराही खुर्द गांव के पास अलीनगर–सकलडीहा मार्ग पर हुए इस हादसे में टेंपो में सवार तीन यात्री और ड्राइवर समय रहते कूदकर बच निकलने में सफल रहे।
जानकारी के अनुसार, टेंपो कमालपुर से सवारियां लेकर मुगलसराय की ओर जा रहा था तभी टेंपो में अचानक आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई और सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
आग इतनी तेज थी कि 200 मीटर के दायरे में कोई भी व्यक्ति पास जाने की हिम्मत नहीं कर पा रहा था। इस दौरान टेंपो के टायर और अन्य पार्ट्स ब्लास्ट भी होते रहे।
घटना की सूचना पर डायल 112 और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था। आग बुझाने के बाद सड़क पर आवागमन फिर से सामान्य हो गया। पुलिस घटनाक्रम के कारणों की जांच कर रही है।
ALSO READ – चंदौली में शराब की दुकान के सामने युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या