Chandauli News: चंदौली में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, एसपी ने निरीक्षक सहित 19 अफसरों के बदले कार्यक्षेत्र

Spread the love & Share it

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली में कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने मंगलवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया। जिले में एक निरीक्षक और 18 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। यह कदम बीते एक सप्ताह में बढ़ी आपराधिक गतिविधियों के बाद उठाया गया है।

पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक संतोष सिंह को डीसीआरबी का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं सैयदराजा थाने में लंबे समय से कार्यरत एसआई विवेकानंद राय को पुलिस लाइन भेज दिया गया है।

नई तैनाती पाने वालों में अनेक उपनिरीक्षक शामिल हैं—राम मिलन यादव को इलिया, चंद्रभान को शहाबगंज, संजय कुमार को सदर कोतवाली और लल्लन प्रसाद को धीना थाने की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा, सुधीर कुमार राय को कंदवा, विवेक मिश्रा को सकलडीहा, वीरेंद्र यादव को कंदवा, धुरंधर प्रसाद को अलीनगर, महेंद्र कुमार यादव को मुगलसराय और कौशल कुमार यादव को न्यायालय सुरक्षा में नियुक्त किया गया है।

अन्य स्थानांतरित अधिकारियों में रविंद्र नाथ यादव (मुगलसराय), देवानंद वर्मा (धीना), देवेंद्र कुमार राय (धानापुर), मारकंडेय सिंह (सैयदराजा), मुन्ना सिंह (बलुआ), बलवीर सिंह यादव (डायल 112) और बृजमोहन सिंह (नौगढ़) शामिल हैं।

एसपी आदित्य लांग्हे ने बताया कि यह फेरबदल जिले में कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने और जनता को सुरक्षित वातावरण देने के उद्देश्य से किया गया है। उन्होंने सभी अधिकारियों को सख्ती, निष्पक्षता और जिम्मेदारी के साथ कार्य करने के निर्देश दिए और किसी भी लापरवाही पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी।

ALSO READ – जन्म प्रमाणपत्र और आधार अब एक साथ! सरकार ने शुरू की नई डिजिटल सुविधा, जानिए पूरी डीटेल


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *