Nifty All Time High: Sensex 86,000 के पार, निफ्टी ने बनाया नया ऑल-टाइम हाई

Spread the love & Share it

Nifty All Time High

Nifty All Time High: भारतीय शेयर बाजार ने गुरुवार को दमदार तेजी का प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर नए कीर्तिमान स्थापित कर दिए। निफ्टी 50 ने अपने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए 26,295 का नया ऑल-टाइम हाई छू लिया। वहीं बीएसई सेंसेक्स पहली बार 86,000 के आंकड़े के पार पहुंचने में सफल रहा। सुबह 10:19 बजे तक निफ्टी 73 अंकों की तेजी के साथ 26,278 पर और सेंसेक्स 294 अंकों की बढ़त दर्ज करते हुए 85,903 पर ट्रेड कर रहा था।

बाजार का ट्रेंड अब भी पूरी तरह बुलिश

विशेषज्ञों का कहना है कि ऊपरी स्तर पर हल्की प्रॉफिट बुकिंग के बावजूद मार्केट का बड़ा ट्रेंड मजबूत बना हुआ है।

• निफ्टी का अगला रेजिस्टेंस: 26,350 – 26,450

• मजबूत सपोर्ट ज़ोन: 26,200 – 26,150

अगर निफ्टी 26,300 के ऊपर लगातार क्लोजिंग देता है, तो आने वाले दिनों में नए रिकॉर्ड हाई की राह और आसान हो जाएगी।

बैंक निफ्टी ने भी रचा इतिहास

बैंकिंग सेक्टर में जोरदार खरीदारी जारी रही। बैंक निफ्टी ने 59,804.65 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया।

ICICI बैंक, HDFC बैंक, एक्सिस बैंक, केनरा बैंक और IDFC फर्स्ट बैंक में मजबूत तेजी देखी गई।

बाजार में तेजी की बड़ी वजहें

• एशियाई बाजारों से मिले पॉजिटिव संकेत

• अमेरिकी फेडरल रिजर्व से जल्द रेट कट की उम्मीद

• रूस-यूक्रेन शांति समझौते की संभावनाओं ने ग्‍लोबल सेंटिमेंट सुधारा

• Q3 में मजबूत डिमांड और कैपेक्स ग्रोथ की उम्मीद

• RBI से ब्याज दरों में संभावित कटौती की धारणा

ALSO READ – भाजपा का संगठनात्मक बदलाव: UP के 14 जिलों में नए जिलाध्यक्ष, फतेहपुर के मुखलाल पाल हटाए गए


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *