
Chandauli News: चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र में हुए चर्चित हत्या कांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। लाठी-डंडे से पीटकर किए गए कुम्भापुर निवासी छोटू सिंह की हत्या के मामले में वांछित मुख्य आरोपी शाहाबू उर्फ रितेश यादव (19) को पुलिस ने शनिवार सुबह मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान रितेश के बाएं पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे प्राथमिक उपचार देकर वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया।
गौरतलब है कि 23 नवंबर की रात मामूली बाइक साइड को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया था। आरोप है कि विवाद के बाद बदला लेने की नीयत से रितेश और उसके साथियों ने छोटू सिंह और उसके साथी विनायक सिंह पर लाठी-डंडों से हमला किया था। हमले में छोटू की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि विनायक गंभीर रूप से घायल हो गया था।
थाना सैयदराजा में दर्ज मुकदमे (354/2025) में वांछित अभियुक्तों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि घायल विनायक सिंह पहले पुलिस को गुमराह कर रहा था, जिस आधार पर उसे भी अभियुक्त बनाया गया। पुलिस अब तक इस मामले में कुल पाँच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
मुठभेड़ में पकड़े गए रितेश यादव से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त सामान की बरामदगी भी की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में जघन्य अपराधों में शामिल अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा।
ALSO READ – Chandauli News: बरहनी ब्लॉक में गड़बड़ी का आरोप! समाजसेवी ने कहा- RTI दबाई जा रही है, जांच कराएं DM साहब