
IND vs SA: घरेलू सरजमीं पर दक्षिण अफ्रीका के हाथों दो टेस्ट मैचों की करारी क्लीन स्वीप हार झेलने के बाद टीम इंडिया अब वनडे सीरीज में जोरदार वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज रविवार को रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में दोपहर 1:30 बजे से होगा। केएल राहुल की कप्तानी वाली भारतीय टीम जहां टेस्ट पराजय का बदला लेने के लिए उतरेगी, वहीं क्विंटन डिकॉक की अगुआई में मेहमान दक्षिण अफ्रीका अपनी जीत की लय बनाए रखने की कोशिश करेगी।
वनडे मुकाबलों के इतिहास में दक्षिण अफ्रीका का भारत पर दबदबा कायम है। दोनों टीमों के बीच अब तक हुए 94 वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने 51 में जीत हासिल की है, जबकि भारत सिर्फ 40 मैच जीत सका है। ऐसे में मेहमान टीम मानसिक रूप से बढ़त के साथ मैदान पर उतरेगी।
भारतीय टीम इस सीरीज में कई सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी के कारण नए संयोजनों के साथ उतरेगी। नियमित कप्तान शुभमन गिल गर्दन की चोट के चलते बाहर हैं, जबकि श्रेयस अय्यर भी फिटनेस समस्याओं से जूझ रहे हैं। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को आराम दिया गया है, जिससे गेंदबाजी और मध्यक्रम दोनों में बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
टीम मैनेजमेंट के सामने कई सवाल खड़े हैं—क्या वॉशिंगटन सुंदर को बतौर ऑलराउंडर मौका मिलेगा या नीतीश कुमार रेड्डी को डेब्यू का अवसर? क्या केएल राहुल विकेटकीपिंग करेंगे, और अगर हां, तो क्या ऋषभ पंत प्लेइंग-11 में जगह बना पाएंगे? तेज गेंदबाजी विभाग की कमान प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा के हाथों में होगी, जबकि स्पिन की जिम्मेदारी कुलदीप यादव निभाएंगे।
सीरीज शेड्यूल:
• पहला वनडे: 30 नवंबर – रांची
• दूसरा वनडे: 3 दिसंबर – रायपुर
• तीसरा वनडे: 6 दिसंबर – विशाखापत्तनम
कब, कहां और कैसे देखें:
मैच 30 नवंबर 2025 को दोपहर 1:30 बजे से जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम, रांची में खेला जाएगा। लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर और स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar पर उपलब्ध होगी।
ALSO READ – कौन संभालेगा कमान? UP BJP अध्यक्ष पद की दौड़ में कौन आगे, कौन पीछे?