
December 2025 Bank Holidays: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने दिसंबर 2025 के लिए बैंक छुट्टियों की आधिकारिक सूची जारी कर दी है। अगर आप अगले महीने किसी जरूरी बैंकिंग कार्य की योजना बना रहे हैं, तो पहले छुट्टियों की इस पूरी लिस्ट पर नजर डालना बेहद जरूरी है। दिसंबर में पूरे महीने में कुल 19 दिन बैंक बंद रहेंगे, हालांकि इनमें से कई अवकाश केवल राज्यों के हिसाब से लागू होंगे।
RBI के नियमानुसार रविवार, दूसरा और चौथा शनिवार पूरे देश में बैंकिंग अवकाश माना जाता है। वहीं, विभिन्न राज्यों में स्थानीय त्योहारों और विशेष अवसरों पर भी बैंक बंद रहते हैं।
दिसंबर 2025 में कब-कब बंद रहेंगे बैंक? (राज्यवार लिस्ट)
1 दिसंबर – अरुणाचल प्रदेश (इंडिजिनस फेथ डे)
3 दिसंबर – गोवा (सेंट फ्रांसिस जेवियर फीस्ट)
5 दिसंबर – जम्मू-कश्मीर (शेख अब्दुल्ला जयंती)
12 दिसंबर – मेघालय (पा तोगन नेंगमिंजा संगमा दिवस)
18 दिसंबर – छत्तीसगढ़ (गुरु घासीदास जयंती), मेघालय (यू सोसो थम पुण्यतिथि)
19 दिसंबर – गोवा मुक्ति दिवस
20 दिसंबर – सिक्किम (लोसूंग/नामसूंग उत्सव)
22 दिसंबर – सिक्किम (लोसूंग त्योहार)
24 दिसंबर – मेघालय, मिजोरम (क्रिसमस ईव)
25 दिसंबर – क्रिसमस (राष्ट्रीय अवकाश)
26 दिसंबर – मिजोरम, तेलंगाना, मेघालय (क्रिसमस सेलिब्रेशन), हरियाणा (शहीद उधम सिंह जयंती)
30 दिसंबर – मेघालय (यू कियांग नांगबाह), सिक्किम (तामू लोसर)
31 दिसंबर – मिजोरम, मणिपुर (न्यू ईयर ईव)
वीकेंड बैंक हॉलिडेज़
7 दिसंबर – रविवार
13 दिसंबर – दूसरा शनिवार
14 दिसंबर – रविवार
21 दिसंबर – रविवार
27 दिसंबर – चौथा शनिवार
28 दिसंबर – रविवार
जरूरी काम पहले निपटाएं
चूंकि कुछ छुट्टियां लगातार पड़ रही हैं, ऐसे में बैंकिंग कार्य जैसे, कैश डिपॉजिट, पासबुक अपडेट, डिमांड ड्राफ्ट, चेक क्लीयरेंस या बड़े ट्रांजैक्शन पहले से प्लान कर लेना बेहतर होगा, ताकि महीने में बैंक बंद रहने से कोई महत्वपूर्ण काम न अटके।
ALSO READ – कौन संभालेगा कमान? UP BJP अध्यक्ष पद की दौड़ में कौन आगे, कौन पीछे?