
UP Cabinet Meeting: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में कुल 21 प्रस्ताव रखे गए, जिनमें से 20 को मंजूरी प्रदान की गई, जबकि निजी अस्पतालों को प्रोत्साहन देने से संबंधित प्रस्ताव संख्या 14 को पुनर्परीक्षण के लिए वापस भेज दिया गया।
कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने प्रेस वार्ता में बताया कि राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए निवेशकों को SGST और स्टांप ड्यूटी में छूट देने का निर्णय लिया गया है। इस कड़ी में मेरठ स्थित मेसर्स पसवारा पेपर्स लिमिटेड को 65.67 हजार रुपये का प्रोत्साहन लाभ दिया गया है। इससे पहले कंपनी को प्रथम चरण में 1.5 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं।
औद्योगिक विकास से जुड़े दो और प्रस्तावों को भी स्वीकृति मिली है, जिसके तहत शाहजहांपुर और मथुरा की कंपनियों को प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा बागपत जिले में अंतरराष्ट्रीय स्तर का योग केंद्र स्थापित करने के लिए निशुल्क भूमि आवंटन की मंजूरी भी दी गई है।
अयोध्या में भव्य मंदिर संग्रहालय निर्माण का प्रस्ताव भी कैबिनेट से हरी झंडी पा गया है। वहीं, ‘उत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता (सीधी भर्ती) नियमावली-2022’ में संशोधन किया गया है, जिसके तहत अब राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की प्रशिक्षण अवधि, प्रतियोगिता अवधि तथा यात्रा समय को भी ड्यूटी में शामिल माना जाएगा।
ALSO READ – स्कूटी पर बैठने के विवाद में दोस्त की हत्या, मढ़िया गांव मर्डर केस का आरोपी गिरफ्तार