
Varanasi News: सिगरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए दो फ्लैटों में चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा किया। यह फ्लैट भाजपा नेत्री और पूर्व कांग्रेस–सपा प्रत्याशी के पति अरुण यादव के नाम पर किराये पर लिए गए थे। SOG-2 और सिगरा पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी के दौरान 9 युवतियों और 4 युवकों को मौके से हिरासत में लिया।
पुलिस के मुताबिक स्पा सेंटर की आड़ में यहां लंबे समय से अवैध गतिविधियां संचालित की जा रही थीं। छापेमारी के दौरान पुलिस को आपत्तिजनक सामग्री, मोबाइल फोन, रजिस्टर और इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड मिले, जिन्हें कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। पकड़े गए युवकों और युवतियों से पूछताछ में कई अहम जानकारी मिलने की संभावना है।
फ्लैट सील, दस्तावेजों की जांच
शक्ति शिखा अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 112 सहित दो फ्लैटों को पुलिस ने तुरंत सील कर दिया है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि ये फ्लैट अरुण यादव की ओर से किराये पर दिए गए थे। अब पुलिस किरायेदारी अनुबंध, किराया समझौते और फ्लैट के मालिकाना दस्तावेजों की गहन जांच कर रही है।
संदिग्ध आवाजाही से खुला राज
पुलिस को क्षेत्र में लगातार शिकायतें मिल रही थीं और अपार्टमेंट में संदिग्ध लोगों की आवाजाही भी बढ़ गई थी। कई दिनों की निगरानी के बाद पुलिस को पुख्ता सूचना मिली, जिसके बाद देर रात कार्रवाई की गई और पूरे रैकेट का पर्दाफाश हो गया।
अन्य इलाकों में भी बढ़ी निगरानी
सिगरा के साथ-साथ महमूरगंज, भेलूपुर और कैंट के कई स्पा सेंटरों पर भी जांच शुरू की गई है। कुछ युवतियों ने पूछताछ में बताया कि उन्हें कई बार अन्य स्थानों पर भी बुलाया जाता था। इसे देखते हुए पुलिस ने उन सभी सेंटरों पर निगरानी बढ़ा दी है, जहां स्पा की आड़ में अवैध गतिविधियों की आशंका है।
ALSO READ – UP Cabinet Meeting: योगी सरकार ने दी 20 अहम प्रस्तावों को मंजूरी, बागपत में बनेगा अंतरराष्ट्रीय योग केंद्र