
Haryana Serial Killer Mom: हरियाणा के नौल्था गांव में तीन दिन पहले शादी समारोह के दौरान छह वर्षीय मासूम विधि की हत्या के आरोप में गिरफ्तार महिला पूनम ने रोंगटे खड़े कर देने वाला रहस्य का खुलासा किया है। सीरियल साइको किलर बन उसने दो वर्ष के दौरान अपने तीन साल के बेटे और रिश्तेदारों व संबंधियों की तीन मासूम बच्चियों को पानी में डुबोकर मार डाला।
आरोपित महिला ने चार मासूमों की हत्या की बात पुलिस पूछताछ में स्वीकारी है। पुलिस का कहना है कि उसे सुंदर बच्चियों से नफरत थी, ताकि कोई बड़ी होकर उससे सुंदर न हो जाए। बुधवार को उसे अदालत में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस तंत्र-मंत्र की दृष्टि से भी जांच कर रही है।
एसपी भूपेंद्र ने बताया कि पूनम का विवाह वर्ष 2019 में गोहाना के गांव भावड़ के नवीन से हुआ था। वर्ष 2023 में घर में उसने ननद की 10 वर्षीय बेटी को पानी में डुबोकर मार डाला था। शक से बचने के लिए अपने तीन वर्षीय बेटे शुभम को भी उसी होद में डुबो दिया। इसी वर्ष 19 अगस्त को मायके पानीपत के सिवाह गांव में चचेरे भाई की नौ वर्षीय बेटी जिया की भी होद में डुबोकर जान ले ली। एक दिसंबर को विवाह के दौरान अपने जेठ की छह वर्षीय बेटी विधि की पानी के टब में डुबोकर हत्या कर दी।
इसलिए हुआ शकः नौल्था गांव में गत सोमवार को बरात विदाई की रस्म चल रही थी। आरोपित पूनम समारोह से गायब थी। घर की महिलाओं को शक तब हुआ जब स्टोर रूम बाहर से बंद मिला। दरवाजा खोला तो अंदर पानी के टब में डूबी मिली विधि को अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसआइ पद से सेवानिवृत्त चाचा ससुर ने इसराना थाने में विधि की हत्या का केस दर्ज कराया और कपड़े भीगे होने के कारण पूनम पर शक जताया। पुलिस ने पूनम को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो भयावह परतें खुलती गईं।
परिवार के अनुसार, पूनम लंबे समय से अजीब हरकतें करती थी। कभी घर में सिंदूर बिखरा मिलता, कभी जले कपड़े। वह पागलों की तरह चिल्लाने लगती और कई बार पड़ोस के मृत युवक की आत्मा अपने अंदर आने का दावा करती थी। कई बार उसी युवक का नाम लेकर कहती, मैंने मारे हैं बच्चे।
चचेरे भाई को हुआ था शकः मायके में भतीजी जिया की हत्या के बाद ताऊ के बेटे सुरेन्द्र को पूनम पर शक हुआ था, लेकिन स्वजन ने उसकी बात को दबा दिया। उस समय जिया की मौत को दुर्घटना माना गया, लेकिन अब सुरेन्द्र और उसके भाई एवं जिया के पिता दीपक ने पुलिस में हत्या का केस दर्ज कराया है। गोहाना के गांव भावड़ में आरोपित महिला के पड़ोसियों ने बताया कि पूनम घर से कम ही बाहर निकलती थी।