
Chandauli News: चंदौली जिले में रोहिताश पाल हत्याकांड को लेकर आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को राष्ट्र उदय पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस लाइन तक पैदल मार्च निकाला और जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि घटना के तीन सप्ताह बाद भी पुलिस मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है, जिससे जांच की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि रोहिताश पाल के हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए और साजिशकर्ताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। कार्यकर्ताओं ने पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान करने, पांच करोड़ रुपये का मुआवजा देने और परिवार के मुखिया को आत्मरक्षा के लिए हथियार लाइसेंस जारी करने की भी मांग रखी।
वक्ताओं ने बताया कि 18 नवंबर की रात चंदौली के मुगलसराय क्षेत्र में रोहिताश पाल की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य की मौत के बाद परिजनों पर आर्थिक और मानसिक दबाव दोनों बढ़ गए हैं।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि पुलिस ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी पूरी तरह पुलिस प्रशासन की होगी। इस दौरान रामबाबू पाल, लालमुनि पाल, पिंटू पाल और महेश पाल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ALSO READ – चंदौली में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल, भोजपुरी गाने पर धाएं-धाएं हवा में गोली चला रहा युवक