
Chandauli News: चंदौली जिले में इलिया थाना पुलिस ने गोवंश तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने बिहार सीमा के पास मालदह पुलिया पर चेकिंग के दौरान एक मिनी ट्रक से 39 गोवंश बरामद किए। इस मामले में एक तस्कर को मौके से गिरफ्तार भी किया गया है। शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि यह पूरी खेप वध के लिए पश्चिम बंगाल ले जाई जा रही थी।
इलिया थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह को सूचना मिली थी कि एक मिनी ट्रक में भारी संख्या में गोवंश लादकर बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल भेजे जाने की तैयारी है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम सक्रिय हुई और मालदह पुलिया पर सघन चेकिंग अभियान शुरू किया गया। इसी दौरान चकिया की ओर से आ रहे संदिग्ध मिनी ट्रक को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें 39 गोवंश ठूंसे हुए मिले।
वाहन में बैठे तस्कर को पुलिस ने मौके पर ही हिरासत में ले लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान नरेंद्र कुमार, निवासी देहात थाना क्षेत्र, हापुड़ (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि गोवंश को पश्चिम बंगाल ले जाकर वध के लिए बेचा जाता है, जिससे उन्हें भारी मुनाफा मिलता है। उसने यह भी माना कि पुलिस की चेकिंग के कारण उसकी योजना विफल हो गई।
इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह के साथ रविंद्र कुमार सिंह, कृष्णानंद पांडेय, अजय कुमार दूबे और हरिकिशन शामिल रहे। पुलिस अब गोवंश तस्करी नेटवर्क के अन्य सदस्यों की भी तलाश कर रही है।
ALSO READ – तुम्हारे बाप की सड़क नहीं… मामूली विवाद में सनकी युवक ने कर दी व्यवसायी की हत्या, गिरफ्तार