
Smriti Mandhana wedding: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज़ और उपकप्तान स्मृति मंधाना ने अपनी शादी को लेकर पिछले कई दिनों से चल रही चर्चाओं पर अब विराम लगा दिया है। सोशल मीडिया पर जारी किए गए अपने आधिकारिक बयान में उन्होंने साफ कर दिया कि उनकी शादी रद्द हो चुकी है और वह अब अपने जीवन में आगे बढ़ना चाहती हैं।
इंस्टाग्राम स्टोरी में किया बड़ा ऐलान
लगातार 15 दिनों से उनकी शादी को लेकर कई तरह की अफवाहें सोशल मीडिया पर फैल रही थीं। इस बीच मंधाना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखते हुए कहा कि वह बेहद प्राइवेट इंसान हैं, लेकिन लगातार बढ़ती चर्चाओं के चलते उन्हें स्थिति स्पष्ट करनी पड़ रही है। उन्होंने लिखा- शादी कैंसिल हो गई है… अब आगे बढ़ने का समय है।
23 नवंबर को होनी थी शादी
स्मृति मंधाना की शादी संगीतकार पलाश मुच्छल से 23 नवंबर को तय थी। उस वक्त उनकी शादी ‘टली’ होने की खबरें आई थीं और वजह पिता की तबीयत खराब होना बताई गई थी। लेकिन अब मंधाना ने साफ कर दिया है कि शादी टली नहीं, कैंसिल हुई है।
परिवार की प्राइवेसी की अपील
मंधाना ने अनुरोध किया-
कृपया दोनों परिवारों की प्राइवेसी का सम्मान करें। हमें अपनी रफ़्तार से आगे बढ़ने का मौका दें। उन्होंने कहा कि उनका जीवन का सबसे बड़ा लक्ष्य हमेशा भारत को रिप्रेज़ेंट करना रहा है।
शादी टूटने की वजह नहीं बताई
मंधाना ने हालांकि शादी रद्द होने का कारण नहीं बताया। सोशल मीडिया पर कई तरह की चर्चा थी, लेकिन असली वजह अभी भी स्पष्ट नहीं है। उन्होंने बस इतना लिखा कि वह और पलाश अब अलग-अलग आगे बढ़ रहे हैं।
करियर पर होगा पूरा फोकस
स्मृति मंधाना ने कहा कि वह अपने क्रिकेटिंग करियर पर पूरा ध्यान देंगी और कोशिश करेंगी कि भारत के लिए अधिक से अधिक ट्रॉफी जीतें। उन्होंने समर्थकों को धन्यवाद देते हुए कहा- अब आगे बढ़ने का समय है।
ALSO READ – हाईकोर्ट ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह की अपील खारिज की, कहा- आप पीड़ित ही नहीं..